प्रभू प्रकल्प के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में गंगापुरवासियों ने लिया भाग

गंगापुर सिटी। अपना घर के लिए रवाना होते यात्री।

जीवात्मा की सेवा ही परमात्मा की सेवा- सभापति शिवरतन अग्रवाल
गंगापुर सिटी।
अपना घर सेवा समिति, गंगापुर सिटी की पुरुष व महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अपना घर आश्रम, भरतपुर के प्रभु प्रकल्प के नवनिर्मित भवन के प्रथम चरण के लोकार्पण कार्यक्रम एवं द्वितीय चरण के भूमि पूजन के कार्यक्रम में भाग लेने हेतु रविवार को प्रात: 7 बजे दो बसों द्वारा 125 यात्रियों के दल को एक दिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सीताराम जी के मंदिर से शिवरतन अग्रवाल सभापति द्वारा हरी झंडी दिखाकर एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। यात्रा के दौरान समिति की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था प्रीत विहार मैरिज होम हिण्डौन सिटी पर रखी गई, जिसकी व्यवस्थाओं में अनुराग अग्रवाल खरेटा वाले, रवि गुप्ता आर्किटेक्ट एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा। अल्पाहार के पश्चात् यात्रियों का दल नवनिर्मित प्रभु प्रकल्प अपना घर आश्रम भरतपुर पर पहुंचा और वहां पर हो रहे लोकार्पण कार्यक्रम एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान यात्रियों के दल ने प्रभु प्रकल्प के नवनिर्मित लोकार्पित भवन की व्यवस्थाओं को देखा एवं इस में रह रहे महिला प्रभुजनों से आत्मीयता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यात्रीगण भाव विभोर हो गए। इस नवनिर्मित भवन में प्रभुजनों के लिए बनाए गए थिएटर, शॉपिंग सेंटर, भोजनशाला व अन्य व्यवस्थाओं को संपूर्ण परिसर में भ्रमण कर देखा। कार्यक्रम स्थल पर सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाओं व व्यवस्थाओं को देखकर सभी यात्री अभिभूत हुए।
इस अवसर पर यात्रियों ने आश्रम की व्यवस्थाओं के लिए खुले मन से अपनी श्रद्धा व सामथ्र्य अनुसार विशेष सामग्री एवं राशि के रूप में दान देकर पुण्य लाभ कमाया एवं आश्रम में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसके पश्चात यात्रियों के दल ने वंशी प्रकल्प का अवलोकन किया एवं वहां की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए, वहां रह रहे प्रभु जनों से आत्मीयता से मुलाकात की।
इस अवसर पर समिति के पुरुष इकाई अध्यक्ष रमेश चंद पट्टी वाले, उपाध्यक्ष अशोक बंसल, सचिव शिवनारायण गुप्ता, वित्त सचिव कमलेश भारद्वाज अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण, महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता मौर्य, वित्त सचिव श्रीमती रजनी शर्मा व अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यात्रा कार्यक्रम के संयोजक वासुदेव बंसल एवं अभिषेक रावत रहे।