24 घण्टे कोविड की जानकारी व परामर्श के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना

गंगापुर सिटी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आदेश अनुसार कोविड-19 संक्रमित मरीजों को एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी व परामर्श चाहने वाले व्यक्तियों को आवश्यक सहयोग व तुरन्त सहायता प्रदान करने हेतु जिला तथा ब्लॉक स्तर पर 24वाई7 वार रूम/हैल्प डेस्क की स्थापना की गई है।
उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा गंगापुर सिटी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय के कमरा नं. 24 में वार रूम / हैल्प डेस्क बनाया गया है, जिसका दूरभाष नं. 07463-231522 है। कोविड-19 संक्रमित मरीज एवं कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी व परामर्श चाहने वाले व्यक्ति उक्त दूरभाष पर 24 ग् 7 सम्पर्क कर चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक जानकारी / दवा ले सकते हैं।
उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित मरीज जिन्हें चिकित्सकों द्वारा होम आइसोलेशन में रखा गया है। वे क्वारेन्टाइन अवधि में मेडिकल एडवायजरी का कठोरता से पालन करें तथा अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखते हुए अपने सम्पर्क में आये हुए व्यक्तियों को कोविड जांच के हैल्प डेस्क पर सम्पर्क कर उनकी प्राथमिकता से जांच करवाकर उपचार प्राप्त करें। जो व्यक्ति होम आइसोलेशन का उल्लंघन करता पाया गया अथवा शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस प्रकार की शिकायत स्थानीय कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नं. 07463-234030 पर दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से फेस मास्क / फेस कवर का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंशिंग की पालना करने तथा हैण्ड सेनेटाइजर / बार-बार हाथ धोने की अपील की।