रामनवमी पर शोभायात्रा, त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने निकाला Flag March

एसपी सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी रहे साथ

गंगापुर सिटी। त्योहारों के मद्देनजर शहर में बुधवार को पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख मार्ग से फ्लैग मार्च (Flag March) निकाला गया। पु़लिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के नेतृत्व में शाम को कोतवाली थाने से फ्लैग मार्च की शुरूआत हुई। इसके बाद पुरानी अनाज मंडी, कोर्ट सर्किल, कचहरी रोड, सब्जी मंडी तिराहा, देवी स्टोर, खारी बाजार, चौपड़, बालाजी चौक, कैलाश टाकिज, ट्रक यूनियन, घास मंडी होते हुए कल्याणजी मंदिर तक फ्लैग मार्च (Flag March) पहुंचा। वापसी में पटवा बाजार, बद्रीनाथ बाजार, इंद्रा बाजार होते हुए कोतवाली थाना पहुंच कर फ्लैग मार्च सम्पन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचंद, एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला एवं कोतवाली, उदेई मोड व सदर थाना प्रभारी साथ थे। फ्लैग मार्च (Flag March) में पुलिस, एसटीएफ व आरएसी का जाप्ता शामिल था।