श्री श्याम परिवार गौशाला ने मनाया फागोत्सव

गंगापुर सिटी। श्री श्याम परिवार सेवा समिति के सानिध्य में सुनील अगरबत्ती वाले के द्वारा श्री श्याम गोशाला डूंगरी वाले बालाजी पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बाबा श्याम की ज्योत प्रज्वलित कर एवं गौ माता के पूजन के साथ हुई। योगेन्द्र शर्मा ने गणेश वंदना की। इसके बाद स्थनीय कलाकार लोकेश जांगिड़, पप्पू नारायण शर्मा एंव राजेश सोनी ने श्याम व फाग भजनों प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान श्याम भक्तों ने गौ माता को गुड व हरा चारा खिलाकर सुख समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में राधेश्याम विजयवर्गीय, दिनेश सिंहल, महेन्द्र दीक्षित, सुरेन्द्र विजयवर्गीय, योगेश गुप्ता, दीनदयाल बीओबी, मदनमोहन गुप्ता, गोपाल बीआर, श्याम परिवार के अध्यक्ष जगदीश हेमनानी, राजेन्द्र मोदी, राजेन्द्र दुसाद, भगवान सपोटरा, हरिमोहन बैराड़ा, राजेश टेन्ट, रवि तमोली, गिरधारी महोली, बंटी मोदी, देवेश पीतलिया, बंटी सलेमपुर, लोकेश शर्मा, सुरेश खूंटला सहित सैकड़ों महिला व पुरूष मौजूद थे।