श्री देवनारायण मंदिर हिंगोटिया में प्रतिभा सम्मान एवं दो दिवसीय मेला

प्रतिभाओं का होगा सम्मान

श्री देवनारायण सेवा संस्थान हिंगोटिया की ओर से श्री देवनारायण मंदिर, हिंगोटिया में शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर होंगे। सभापति शिवरतन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथियों में पंचायत समिति प्रधान मंजू गुर्जर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमेर सिंह गुर्जर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. उर्वशी गौचर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बदनसिंह गुर्जर, विद्युत निगम एक्सईएन रूपसिंह गुर्जर, एसडीएम दामोदर गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठू सिंह गुर्जर और भामाशाह जयनारायण हलवाई शामिल होंगे।

मेले की झलक

  • दो दिवसीय मेले में देशी घी का भंडारा रहेगा।
  • 29 अगस्त को शाम 5 बजे करीब 30 गाँवों की ध्वजवाहक पैदल यात्राएँ मंदिर पहुंचेगी।
  • उसी रात 9 बजे से फूल प्रकाशोत्सव और जागरण होगा।
  • 30 अगस्त को सुबह 10 बजे से कन्हैया गीत दंगल होगा।
  • शाम 4 बजे से भामाशाह सम्मान एवं मंदिर की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

समिति की तैयारियाँ

मेला तैयारियों के लिए समिति की बैठक बहादुर सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। इसमें हरिसिंह विधूड़ी को मेला अध्यक्ष और रामेश्वर नेताजी को मेला संयोजक मनोनीत किया गया। विभिन्न सेवाओं की जिम्मेदारी अलग-अलग भामाशाहों ने ली है –

  • भंडारा सेवा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह : मेले में दो दिवसीय भोजन भंडारा सेवा भामाशाह एवं पूर्व अध्यक्ष श्री देवनारायण सेवा संस्थान, स्वर्गीय राधामोहन पोसवाल थली वालों के परिवार की ओर से
  • टेंट एवं ध्वजा सेवा: बब्बू दड़गस हिंगोटिया
  • लाइट डेकोरेशन सेवा: भरतलाल बाँसरोटा
  • फूल प्रकाश सेवा: बिजेंद्र सिंह फौजी
  • चाय सेवा: रामखिलाड़ी बैंसला
  • प्रसाद सेवा: मूलचंद दड़गस
  • माइक सेवा: भवानी बॉसरोटा
  • पेयजल सेवा: भरतलाल दड़गस

समिति पदाधिकारी कोषाध्यक्ष फतेहसिंह बांसरोटा, महामंत्री ज्ञानसिंह सिराधना, मेला समन्वयक केदारलाल मास्टर ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और समाज से सहयोग बनाए रखने की अपील की।