श्री गणेश जी महाराज मेले की तैयारियां जोरों पर

27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर होगा आयोजन

जयपुर रोड, गंगापुर सिटी स्थित श्री गणेश नगर में हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन होगा। श्री गणेश मंदिर समिति द्वारा मेले की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं।

मेला मैदान में दुकानों के लिए निशुल्क जगह उपलब्ध कराई जाएगी। दर्शनार्थियों के लिए पानी, रोशनी और सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी। दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल के साथ-साथ श्री गणेश सेना के कार्यकर्ता भी मेले में तैनात रहेंगे। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मेले को सफल बनाने में सहयोग करेगा। हर वर्ष मेले में महिला-पुरुषों की बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार समिति ने जनसुविधाओं और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया है।

मंदिर अध्यक्ष हरगोविंद कटारिया एवं मेला संयोजक विश्वनाथ गोयल ने क्षेत्र के सभी महिला-पुरुषों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर भगवान गणेश जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लेने का आह्वान किया।