नई दिल्ली । कोरोना संकट में जहां निवेशक दिल खोलकर सोने में निवेश कर रहे थे, वहीं सोना अब लगातार झटके दे रहा है। घरेलू वायदा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को दोनों ही मूल्यवान धातुओं सोने-चांदी के भाव गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 10.20 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.14 फीसद या 69 रुपए की गिरावट के साथ 49,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। इधर सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई। अगर सोने केअधिकतम उच्च स्तर भाव से तुलना करें तो सोने के भाव अभी तक लगभग 7000 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। 7 अगस्त 2020 को सोने की कीमत अभी तक के उच्चतम स्तर पर थी।
चांदी के दाम में भी भारी गिरावट
सोने के अलावा चांदी की घरेलू कीमतों में भी सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली। चांदी का भाव एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 0.75 फीसद या 444 रुपये की गिरावट के साथ 58,583 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा चांदी की वैश्विक वायदा कीमत में भी सोमवार सुबह गिरावट देखी गई।
वैश्विक स्तर पर भी गिरे सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों की बात करें तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह सोने का भाव कॉमेक्स पर 0.08 फीसद या 1.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,864.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.03 फीसद या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 1,861.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
वैश्विक बाजार में चांदी का भाव
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतों की बात करें तो ब्लूमबर्ग के अनुसार सोमवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.40 फीसद या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.02 फीसद या 0.01 डॉलर की बढ़त के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।