पार्षद कृष्ण कुमार गोयल ने इस पहल को दिया अंजाम
गंगापुर सिटी के इतिहास में पहली बार सामाजिक सरोकार के तहत बाहर से आकर अमृत जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने के कार्य में लगे हुए मजदूरों को वार्ड नं. 27 मेें भोजन कराकर उनके दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली सामग्री भेंट कर अनूठी मिशाल पेश की। इस तरह की सेवाभाव से प्रसन्न मजदूरों ने कहा कि उनके जीवनकाल में पहली बार इस तरह का आयोजन कर हमें हमारे उपयोग की सामग्री वितरित की गई।
यह सब सम्भव हो पाया है वार्ड 27 के पार्षद कृष्ण कुमार गोयल के साथ सिंधी कॉलोनी के दुकानदार व वार्डवासियों के सहयोग से।
सबसे पहले सभी मजदूरों को भोजन कराया। इसके बाद प्रत्येक मजदूर को बैग, खाने के टिफिन, बच्चों को खाने के टिफिन व पानी की बोतल उपहार स्वरूप भेंट की गई। कॉलोनी के कई भामाशाहों ने चप्पल, जुराब, पायजामा, चद्दर सहित अनेक उपयोगी वस्त्र प्रदान किए
इनके अलावा अमृत जल योजना से जुड़े हुए ठेकेदारों, वार्ड में लगे सभी सफाईकर्मियों, जमादारों, रोडलाइट का कार्य देखने वाले, घर-घर कचरा उठाने वाले ऑटो चालक एवं परिचालक को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कॉलोनीवासी जैकी लधानी की ओर से प्रत्येक मजदूर को चप्पल की जोड़ी, बिट्टू पंजाबी की ओर से पैर के जुराब तथा प्रकाश सूर्यवंशी की ओर से गरम पायजामा भेंट किए गए।
पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, दुकानदारों व कॉलोनीवासियों के द्वारा किए इस अनूठे प्रयास की मजदूरों, सफाईकर्मियों व वार्ड के लोगों सहित शहरवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। मजदूर वर्ग के लोगों के मुंह से निकल रहा था कि इस प्रकार का सम्मान आज तक कहीं नहीं हुआ। मजदूरों की आँखों से खुशी के आंसू छलक उठे।
मजदूर वर्ग में से एक दम्पत्ति की ढाई माह की बच्ची का 48 घण्टे पहले ही निधन हो गया था, उसके लिए भी 31सौ रुपए की राशि दुकानदारों ने भेंट की।
इस पुनीत कार्य में रमेश चंद गुप्ता (मकनपुर वाले), पार्षद कृष्ण कुमार गोयल, जगदीश हेमनानी, दीवान चंद खंडूजा, पंकज ब्रेकरी, अतुल गुप्ता, वी के गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, शानू गंगवानी, सतीश, गोविंद पेसवानी, गोपाल बेकरी, शिवकांत हेमनानी, राजू सिंधी, मनोज हेमनानी, रिंकू फर्नीचर, ललित जनरल स्टोर, सीताराम बंसल, जैकी लधानी, बिट्टू पंजाबी, प्रकाश सूर्यवंशी, मोहित लूथरा, महेश घड़ी, सतीश लैब, विनोद गुप्ता, राजीव खत्री, प्रदीप अग्रवाल, नेमा इलेक्ट्रिकल्स, मनोज खण्डेलवाल का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के दौरान लॉयंस क्लब गरिमा से सौरभ बरडिया, मनीष सागवान, आशीष शर्मा सहित गिरधारी लाल ठेकेदार, रामकिशोर कटारिया, मदन मंडी, किशन, खेमराज, कमलेश शास्त्री आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।