जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान जोर पर, तीन दिनों में 1 लाख से अधिक परिगणना परिपत्रों का वितरण

जिला निर्वाचन अधिकारी काना राम ने निरीक्षण कर लिया फीडबैक, जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरने में बीएलओ का सहयोग कर सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की

सवाई माधोपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) के तहत 4 दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवाने का कार्य किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर काना राम ने गुरुवार को सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के हिम्मतपुरा, कुण्डेरा, माधोसिंहपुरा, नयापुरा सहित विभिन्न बूथों का मैदान स्तर पर निरीक्षण कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ से प्रत्यक्ष फीडबैक लिया और मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरने में सक्रिय सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि “हर मतदाता को सही और अद्यतन जानकारी देना लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। बीएलओ घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र भरवाएं ताकि नाम जोड़ने, संशोधन करने और विलोपन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से संपन्न हो सके।”
उन्होंने संबंधित बीएलओ के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया और उन्हें फॉर्म भरने, रंगीन फोटो उपलब्ध करवाने तथा परिवार के मुखिया एवं सदस्यों द्वारा जानकारी सही-सही अंकित करने के लिए प्रेरित किया। कलक्टर ने सवाई माधोपुर विधानसभा के भाग संख्या 169, 173, 130, 131, 132 सहित अन्य क्षेत्रों में फॉर्म वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी बीएलओ को ऑनलाइन मैपिंग कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने सवाई माधोपुर विधानसभा के भाग संख्या 169 के बीएलओ मोइनुद्दीन खान द्वारा परिगणना प्रपत्र वितरण कार्य में लापरवाही बरतने पर, कुण्डेरा भाग संख्या 129 के बीएलओ हेमराज गर्ग, भाग संख्या 132 के बीएलओ मोहम्मद वारिस को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को गति मिल रही है, उन्होंने बताया कि जिले में कुल 10 लाख 54 हजार 343 मतदाता है जिनमें से मात्र तीन दिनों में ही 1 लाख 1 हजार 960 मतदाताओं को परिगणना प्रपत्रों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गंगापुर में 25 हजार 754, बामनवास में 26 हजार 376, सवाई माधोपुर के में 22 हजार 849 एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्र में 26 हजार 981 मतदाता परिगणना परिपत्रों का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 10 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता परिगणना परिपत्र वितरित किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी एईआरओ एवं बीएलओ फील्ड में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं की जानकारी पूर्व विशेष पुनरीक्षण से मिलान (मैपिंग) हो जाएगी, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें तथा हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराएं।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बीएलओ के सहयोग से अपने परिगणना प्रपत्र समय पर भरें और मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि आगामी चुनावों में सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके।