दूसरे टी-20 क्रिकेट मैच में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया

साउथ अफ्रीका और भारत के मध्य खेली जा रही चार मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका ने सीरीज में बापसी कर रविवार रात गकेबेरहा में खेले गए दूसरे मैच में टीम इंडिया को पराजित किया। पहला मैच जीत कर सीरीज का आगाज करने वाली टीम इंडिया को दूसरे मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारने के बाद सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने 125 रन का टारगेट 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की ओर से ट्रिस्टन स्टब्स ने सर्वाधिक ४७ रन की पारी खेली। एक समय साउथ अफ्रीका की टीम संघर्ष करती नजर आई, जब 86 रन के स्कोर उसके 7 खिलाड़ी पैवेलियन लौट गए। खेल विशेषज्ञों के अनुसार स्पिनर गेंदबाजों के अनुकूल थी। इसके बाद भी टीम इंडिया द्वारा अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया। शुरुआती दौर में साउथ अफ्रीका ने सावधानीपूर्वक शुरूआत की और 5 ओवर में32 रन के स्कोर पर एक विकेट गंवाया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल कर साउथ अफ्रीका को बैकफुट कर दिया। इस समय मेजबान टीम का स्कोर 6 विकेट पर 66 रन था, ट्रिस्टन स्टब्स एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने आखरी समय तक पिच पर डटे रह कर 47 रन बना कर टीम को जीत दिला दी। इस उमदा प्रदर्शन के लिए ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।