गुरूवार से शुरू हो रही इंदिरा रसोइयों में सुबह साढे 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सांय 5 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा भोजन

सवाईमाधोपुर। गुरूवार को जिले में 7 स्थानों पर इंदिरा रसोई का शुभारम्भ होगा। जिला मुख्यालय पर बजरिया में नगरपरिषद के आश्रय स्थल, जिला अस्पताल में धर्मशाला के पास और खण्डार बस स्टैण्ड पर, गंगापुर सिटी में आश्रय स्थल कोली पाडा, रेलवे स्टेशन और सामुदायिक अम्बेडकर भवन, बामनवास में पुराने एसडीएम कोर्ट में इंन्दिरा रसोई का संचालन होगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि इंदिरा रसोई में भोजन प्रातः8.30 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक एवं सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा। इस योजना में 8 रूपये में शुद्ध, ताजा एवं पोष्टिक भोजन दिया जायेगा। सम्मानपूर्वक एक स्थान पर बैठकर भोजन करवाने की भी व्यवस्था की गई है। भोजन मेन्यू में प्रति थाली 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती एवं अचार रहेगा।
जिला कलेक्टर ने जिले के भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं, उद्यमियों व आमजन से अपील की है कि इस योजना के लिये रजिस्ट्रर्ड जिला स्तरीय इंन्दिरा रसोई के बैंक खाते में दान करें ताकि जो व्यक्ति 8 रूपये भुगतान करने में भी सक्षम नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। उल्लेखनीय है कि 8 रूपये की प्लेट का लागत मूल्य 20 रूपये है। 12 रूपये राज्य सरकार वहन कर रही है। जिला कलेक्टर ने अपील में बताया कि अपने परिजनों की वर्षगांठ, जन्मदिवस या अन्य किसी उपलक्ष्य में दोपहर व रात्रि या दोनों समय का भोजन भी प्रायोजित कर सकते हैं।