खबरों से रहें अपडेट…पढ़ें आज की आवश्यक खबरें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाई कार्मिकों से किया संवाद
सवाईमाधोपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को वीसी के माध्यम से राज्य के नगरीय निकायों के राजनीतिक और प्रशासनिक प्रमुखों, सफाई कार्मिकों और सफाई से जुडे अधिकारियों के साथ संवाद कर कोरोना संक्रमण रोकने में सफाई कार्मिकों के योगदन की प्रशंषा की। स्वायत्त शासन मंत्री ष्शांति धारीवाल ने इंदिरा रसोई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बडी संख्या में सफाई कार्मिकांे ने वीसी का लाइव प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना काल में उन्हें दिये गये हौसले और प्रशंषा के लिये उनका आभार प्रकट किया।
इस दौरान जिला मुख्यालय से जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, एडीएम बीएस पंवार, सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभापति गीता सैनी, उप सभापति कपिल जैन, गिर्राज गुर्जर, तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा, आयुक्त रविन्द्र यादव,   सफाई निरीक्षक, जमादार भी वीसी से जुडे।
गंगापुर सिटी में वीसी में एसडीएम विजेन्द्र मीना, आयुक्त दीपक चौहान, सभापति संगीता बोहरा, पूर्व चैयरमैन हरिप्रसाद बोहरा, नेता प्रतिपक्ष गीता देवी नरूका, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जितेन्द्र नरूका, सफाई निरीक्षक रामप्रकाश मीना, जमादार कमलेश, सफाई कार्मिक मुकेश , विनोद आदि उपस्थित रहे।

अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए
अवैध बजरी खनन में लिप्त वाहनों को जब्त करने के निर्देश
सवाईमाधोपुर।
बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये दृढ इच्छाशक्ति के साथ सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में इस बिन्दु को रेखांकित करते हुये निर्देश दिये कि नोडल विभाग माइनिंग अधिक विस्तृत कार्ययोजना बनाये, अवैध परिवहन के परम्परागत और नये रूट चार्टों की स्टडी करे, मुखबिर लगाये, पुलिस की इंटेलिजेंसी से टाईअप करे और अवैध बजरी खनन के खिलाफ बडी कार्रवाई करें।
बैठक में खनिज विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई के निर्देश िदए गए। उन्होंने बैठक में खनिज अभियंता को पटवारी आदि लोकल कार्मिकों की स्थानीय जानकारी का लाभ उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में समस्या सामने आयी कि बजरी से भरा ट्रैक्टर पकड ले तो ड्राइवर भाग जाता है और कई बार तो बजरी को सड़क पर या किनारे खाली कर ट्रैक्टर के साथ ही फरार हो जाता है। जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिये समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो, इसके लिये थानावार उपलब्ध कॉंट्रैक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार करने या होेमगार्ड के ड्राइवर लेने के संबंध में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये जिले में पर्याप्त जाब्ता है। हम सभी इस माामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं। आमजन अवैध खनन और परिवहन की हमें सूचना दें। उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को मॉडिफाइड वाहनों, तेज आवाज में डेक बजाकर निकलने वाले वाहनों तथा बजरी खनन, परिवहन एवं निर्गमन की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, ऐसे वाहनों के आरसी एवं चालकों के डाइविंग लाइसेंस के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग के अभियंता को जनमानस को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.एस. पंवार, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, सहायक खनिज अभियन्ता ललित मंगल, जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना, तहसीलदार सवाई माधोपुर गोपाल सिंह हाडा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नुक्कड नाटकों के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया
सवाईमाधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शिक्षा विभाग, स्काउट और नेहरू युवा केन्द्र ने जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना जागरूकता नुक्कड नाटकों का आयोजन किया।
जिला कलेक्टर नन्मूमल पहाडिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर, गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, रा.बा.उ.मा.वि. मानटाउन, रा.उ.मा.वि. शहर सवाईमाधोपुर, रा.बा.उ.मा.वि. शहर सवाईमाधोपुर हम्माल मौहल्ला, रा.मा.वि. आलनपुर, रा.मा.वि. कुतलपुरा जाटान, रा.उ.प्रा.वि. खेरदा व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपन-अपनेे विद्यालय के समीप के चिन्हित स्थानों पर नुक्कड नाटक मंचन किया। नाटक के माध्यम से बेवजह घर से बाहर न निकलने, आपस में 2 गज की दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, कोरोना के लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सीख दी गई। बडी संख्या में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों, शिक्षकों और आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नुक्कड नाटक का आनंद लिया, इसकी प्रशंषा की तथा इसके संदेशों पर अमल का इरादा जताया।
स्काउट गाइडों ने भी जिला मुख्यालय, गंगापुर सिटी, खण्डार आदि स्थानों पर कोरोना जागरूकता नुक्कड नाटकों का मंचन किया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के गाइड ग्रुप द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं लोक गायन का कार्यक्रम बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड में किया गया। इसमें नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स ने भी सहयोग दिया। इससे पूर्व केन्द्र की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में योग के महत्व को रेखांकित किया गया।

कोरोना जागरूकता अभियान का समापन समारोह मंगलवार को
सवाईमाधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान का समापन समारोह मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों, वॉलंटियर्स और विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा। मंगलवार को ही सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषदें कोरोना जागरूकता संदेश वाले कपडे के कैरीबैग का निःश्ुाल्क वितरण भी करेंगी।

एन.वाई.के. के वॉलंटियर्स हर कदम पर कर रहे जागरूकता अभियान में भागीदारी
सवाई माधोपुर।
नेहरू युवा केन्द्र जिले में कोराना संक्रमण रोकने और जागरूकता फैलाने में हरसम्भव प्रयास कर रहा है।
केन्द्र के विभिन्न मंडलों के द्वारा सम्बंधित शहरों, कस्बों और गांवों में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मास्क बनवा कर आमजन को वितरण, विभिन्न कार्यालयों का सेनेटाइजेशन, फूड पैकेट वितरण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन योगा कार्यक्रम, आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करवाने के लिये विशेष अभियान, दीक्षा ऐप , कॉविड 19 की ऑनलाइन जागरूकता ट्रेनिंग, कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से ऑनलाइन ट्रेनिंग, कोरोना योद्धाओं के सम्मान में नारा लेखन, जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालयों और ग्राम पंचायत स्तर तक साईकिल रैली व पैदल मार्च में युवाओं की भागीदारी, परिंडा  व पोधारोपण अभियान में भी केन्द्र के वॉलंटियर्स ने उल्लेखनीय कार्य किया है।

जागरूकता रथ सोमवार को 1 दर्जन गांवों में पहुंचा
सवाईमाधोपुर।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का कोरोना जागरूकता रथ सोमवार को सिनोली, बंदा, भगवतगढ़, बिंजारी, भेडोला, डेकवा, अटुन, बलरिया, पांवडेरा, डिडायच, कुम्हरिया तथा कंवरपुरा में पहुंचा और लोगों को 2 गज की दूरी, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, घर से निकलते समय मास्क लगाने का महत्व समझाया।
मंगलवार  को रथ रांवल, चकेरी, ऐंडा, मलारना स्टेशन, रघुवंटी, ओलवाड़ा, सांकड़ा, बिच्छीदोना, पीलवा एवं मलारना डूंगर में पहुंचेगा।

जागरूकता के दीयों से कोरोना का अंधेरा मिटाने का संकल्प लिया
सवाईमाधोपुर।
रविवार रात्रि को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में दीप श्रृंखला बनाकर सरकारी कार्मिकों, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, साथिनों और आमजन ने कोरोना से न डरने तथा पहले से भी अधिक जागरूक और चौकस रहने का संकल्प लिया।
दीप श्रृखंला में लोगों ने मिट्टी के दीयों की लौ की तरह  कोरोना के अंधेरे को मिटाने , साथ मिलकर इस संकट का मुकाबला करने, सजग रहने, कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का संकल्प जताया तथा दीप श्रृंखला के साथ सेल्फी ली। 21 जून से 7 जुलाई तक चल रहे राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

‘‘मैं सतर्क हूं, आप भी सतर्क रहें’’
सवाईमाधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूं’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत मास्क/फेस कवर के साथ सेल्फी लेकर आम और खास इसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं तथा कोरोना जागरूकता अभियान में एकजुटता का संदेश देते हैं।
इसी कड़ी में जी-न्यूज के जिला संवाददाता चौहान ने कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के फ्लैक्स के सामने मास्क लगाकर सेल्फी ली तथा अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड की। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आमजन को अधिक जागरूक और चौकस रहना पडेगा। कोरोना पॉजिटिव के मामले दिनों दिन बढते जा रहे हैं। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। इस छूट का लाभ उठायें लेकिन सावधानी बरतते हुये कोरोना का प्रसार भी रोकें। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगायें तथा कोरोना के लक्षण मिले तो घबरायें नहीं, तत्काल चिकितसक से परामर्श लें।

प्रदर्शनी अच्छी है, सभी को एक बार देखनी चाहिये
सवाईमाधोपुर।
सूचना केन्द्र में चल रही कोरोना जागरूकता जिला स्तरीय प्रदर्शनी का सोमवार को बड़ी संख्या में सरकारी कार्मिकों, विद्यार्थियों और आमजन ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी को कोरोना जागरूकता की दिशा में सही समय पर सही कदम बताया।
रणथम्भौर बाघ परियोजना के वित्तीय सलाहकार डॉ. नगेन्द्र शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक लेखाधिकारी महेश गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र के महेन्द्र कुमार शर्मा, राजेन्द्र कुमार मीणा, राम खिलाडी मीणा, मनोज कुमार मीणा आदि सैंकडों आगंतुकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सुजस तथा इस विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना जागरूकता साहित्य की निःशुल्क प्रतियॉं प्राप्त की। इन सभी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय सेल्फी भी ली तथा इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किया। इन सभी ने प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सवाईमाधोपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये कार्य, अभिनव नवाचार, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संकल्प ‘‘कोई भूखा न सोये’’ और ‘‘कोई पैदल न चले’’ की अक्षरशः पालना के लिये किये गये महती कार्य, दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहॅंुचाने और राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को बाहर से लाने के लिये किये गये प्रसास, उनके खाने-पीने, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग के लिये किये कार्य, राज्य के प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर अन्य लोगों को निःशुल्क गेहूं और चना दाल वितरण, नगद सहायता, कोरोना पॉजिटिव के बेहतरीन उपचार, अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत कम मृत्यु दर तथा बहुत अधिक रिकवरी दर की सफलता को प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। प्रर्दशनी में प्रोजक्टर के माध्यम से कोरोना जागरूकता सम्बंधी लघु फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और जिंगल का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

दो दवा विक्रेताओं का अनुज्ञापन-पत्र निलम्बित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर दो दवा विक्रेताओं का अनुज्ञापन पत्र 3 दिन के लिये निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने मैसर्स शिवा मेडिकल एण्ड सर्जिकल एजेन्सीज, सरकारी अस्पताल के पीछे, चूलीगेट, गंगापुर सिटी एवं मैसर्स प्रदीप मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर दुग्ध डेयरी के पास, करौली रोड़ गंगापुर सिटी का लाइसेंस 20 जुलाई से 22 जुलाई तक के लिए अस्थाई निलम्बित किया है।

जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 9 जुलाई को
सवाईमाधोपुर।
माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 9 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्र में होगी।

9 जुलाई को मासिक जनसुनवाई करेंगे जिला कलेक्टर
सवाईमाधोपुर।
गुरूवार, 9 जुलाई को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई करेंगे। जिला कलेक्टर वैसे तो प्रत्येक कार्य दिवस को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में जनसुनवाई करते हैं लेकिन माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इसमें सभी जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में या वीसी के माध्यम से उपस्थित रहते हैं जिससे जिला कलेक्टर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर देते हैं।

20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

जनहित को सर्वाेपरि रखकर कार्य करें अधिकारी- कलेक्टर
स्वीकृत कार्याे को समय पर पूरा करवाएं, कलेक्टर ने विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाआंे एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्याे को पूरा करने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्य, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि झूलते और जर्जर तारों को बदलें या मरम्मत करवा दें। जो ट्रांसफार्मर निचली जगह पर रखें हुये हैं, उन्हें बेस बनाकर रखवायें ताकि बरसाती पानी से करंट का डर न रहे। उन्हांेने डिमांड नोटिस जमा वाली सभी कृषि कनेक्शन फाइलों का जल्द से जल्द निस्तारण कर कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीएचईडी के नलकूपों पर बकाया बिजली कनेक्शन का कार्य जल्द पूरा करें। हैंडपंप मरम्मत अभियान के संबंध में नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। हैंडपम्पों पर लगे डिफ्लोराइड यूनिटों की समय-समय पर जॉंच करने, खराब पडे आरओ प्लांटों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार हैंडपंप लगाने में देरी करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने प्रत्येक प्रवासी श्रमिक का जन आधार कार्ड बनाने, प्रवासी श्रमिकों को हुनर विकास कार्यक्रमों से जोडने के भी निर्देश दिये। मनरेगा के क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध करवाने तथा टास्क आधारित कार्य देने के निर्देश दिए। साथ ही राज कौशल पोर्टल के माध्यम से श्रमिकों एवं उद्यमियों की मेपिंग व पंजीयन करवाने के निर्दश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अतिरिक्त सीएमचओ को निर्देश दिये कि नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढायें, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये अभी से पूरी तैयारी रखें। फोगिंग करवाए जाने, मच्छररोधी गतिविधियों को करवाने, निशुल्क दवा एवं जांच योजना के कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले में कोविड -19 की स्थिति, सैंपल बढाने तथा इसके लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
काम को अटकायें नहीं:- जिला कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें। अपने कार्य को समय पर पूरा करें। पटवारी लेवल का प्रकरण तहसीलदार के पास, एसडीएम लेवल का प्रकरण कलेक्टर के पास  न आये। केवल बजट सम्बधी मामले या जिला, राज्य स्तर पर निर्णय वाले मामलों को ही आगे रैफर करें। जमाबंदी, सीमाज्ञान, अतिक्रमण, हैंडपम्प मरम्मत जैसे मामले जिला कलेक्टर के पास आये तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। मुख्यमंत्री महोदय की जनसुनवाई, घोषणा पत्र, बजट घोषणाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का नियत अवधि में समाधान करने के निर्देश दिये गये।
मानसून में जलभराव न होने दें- जिला कलेक्टर ने जिला परिषद के एसीईओ को निर्देश दिये कि सभी बीडीओ को निर्देश देकर ग्राम पंचायतवार अभियान चलायें। जल बहाव के रास्तों पर अतिक्रमण है या नालियों की सफाई न होने से ये अवरूद्ध हो गयी हैं तो तत्काल सफाई करवायें ताकि जलभराव न हो। इस सम्बंध में पैम्फलेट वितरित कर लोगों को जागरूक करें । कचरा डालने या अन्य प्रकार के अतिक्रमण से अवरूद्ध रास्तों को भी अभियान चलाकर खोला जायें ताकि मानसून में जलभराव से मौसमी बीमारियॉं न फैलें। जिन स्थानों पर तकनीकी कारणों से जलभराव रोकना तत्काल सम्भव नहीं है, वहॉं मोबिल ऑयल या अन्य मच्छररोधी रसायन का छिडकाव करवायें।
क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करें:- जिला कलेक्टर ने रूडिप के तृतीय फेज के अन्तर्गत चल रहे सीवरेज लाइन निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस योजना में जिला मुख्यालय पर 121.45 किमी लम्बी सीवरेज लाइन डाली जा रही है तथा सूरवाल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है। जिला कलेक्टर ने सीवरेज लाइन के लिये काटी गई सडकों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने साप्ताहिक टास्क निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने खरीफ को दृष्टिगत रखते हुये प्रमाणित बीज, खाद का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने, पात्र किसानों को निःशुल्क बीज मिनी किट वितरित करने के निर्देश दिये। सुचारू भेड निष्क्रमण के लिये चैक पोस्टों को सक्रिय रखने, भेडों और चरवाहों को चिकित्सा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कार्मिक विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन में दर्ज बैंक खाता संख्या जानबूझ कर बदल कर उसे चक्कर कटवाये, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे तथा छात्रवृत्ति के बकाया प्रकरणों को शून्य पर लाये। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार टिड्डी नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई से नियमित अवगत कराने, उद्यान विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बाढ नियंत्रण कक्षों का संचालन तीन पारियों में 24 घंटे किए जाने तथा सभी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचंद्र मीना, एसीईएम वर्षा मीना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें… https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam