गंगापुरसिटी। शहर में कोतवाली थाने के सामने रविवार रात चोर एक गारमेंट्स शॉप से नकदी व कपड़े चुरा ले गए। सोमवार सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। दोनो पत्तल गली निवासी आनंद अग्रवाल ने बताया कि उसकी थाने के सामने लुधियाना गारमेंट्स नाम से फर्म है। रविवार रात करीब 8.30 बजे दुकान बंद की। सोमवार सुबह दुकान खोली तो कपड़े व गल्ला बिखरी हुई स्थिति में मिला। चोर दुकान के पीछे से टीन शैड व फर्नीचर को हटा कर दुकान में घुस गए तथा गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपए और पेंट, शर्ट व टी शर्ट चुरा कर ले गए। चोरी का पता चलने पर आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए। पीडि़त की ओर से कोतवाली थाने में चोरी को लेकर प्राथमिकी प्रस्तुत की गई है।