पटना के स्कूल में छात्रा ने खुद को आग लगाई, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

पटना. गर्दनीबाग इलाके स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया परवीन ने स्कूल के बाथरूम में खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और पुलिस से भी झड़प हुई। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने जानकारी देने से इनकार किया और बच्ची की लाश को पहले ही हटा दिया गया।

Read More : खरगोन में पालतू डॉग के गुम होने पर आरआई ने कॉन्स्टेबल को पीटा, जातिसूचक अपशब्दों का आरोप

बाथरूम से केरोसीन का डिब्बा मिला है, जिसमें आधा लीटर तेल बचा था। FSL की टीम जांच में जुटी है। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि बच्ची आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे जलाया गया है।

स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए हैं। लोगों ने बताया कि स्कूल के आसपास नशेड़ी घूमते हैं और कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल तैनात है। सेंट्रल SP दीक्षा मौके पर पहुंची हैं और जांच जारी है।