कोरोना का बढ़ता संक्रमण: कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी 7 जनवरी से घर से करेंगे अध्ययन

ऑफलाइन शिक्षण गतिविधियां बंद, ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा रहेगी जारी
Sawaimadhopur News: जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी व बामनवास नगर परिषद क्षेत्र में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की ऑफलाइन शिक्षण गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार से 16 जनवरी तक बंद कर दिया है। अब छोटे बच्चे घर पर रहकर ही अध्ययन कर सकेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा निरंतर संचालित की जाती रहेगी। शिक्षक 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मामले की रोकथाम एवं बचाव हेतु सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है।

साईलेन्स जोन स्थापित करवाये जाये: कलेक्टर
जिला यातायात प्रबंधन समित की बैठक आयोजित
Sawaimadhopur News:
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पास साईलेन्स जोन स्थापित करवाने के यातायात पुलिस, परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रेफिक कंट्रोल के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने शहर में नो पार्किंग जोन चिन्हित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं जाएं। दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट लगाने की अनिवार्यता का सख्ती के साथ पालन करवाया जाए एवं नहीं लगाने वालों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। पार्किंग पॉइन्ट तय किए जाएं। ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करे।
जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को सड़कों के किनारे पर प्लांटेशन करवाने और सार्वजनिक निर्माण विभाग को मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट के प्रदर्शन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक एवं उत्तरदायी बनाने, यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिवहन अधिकारी, यातायात पुलिस प्रभारी, नगर परिषद आयुक्त, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारीं

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण चौथ माता मेले का आयोजन स्थगित
Sawaimadhopur News:
जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में गुरूवार को चौथ माता मेले की पूर्व तैयारी बैठक में मंदिर ट्रस्ट ने सर्वसम्मति से निर्णय कर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए 20 से 22 जनवरी तक माघ कृष्णा चतुर्थी को चौथ का बरवाड़ा में आयोजित होने वाला चौथ माता मेले का आयोजन स्थागित कर दिया गया है।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिये मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कोविड व्यवहार (सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क लगाने, डबल वैक्सीनेट, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने) की पालना श्रृद्धालुओं एवं मन्दिर परिसर में स्थित दुकानदारों को करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में बिना मास्क किसी को प्रवेश नही दे।
बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, चौथ माता ट्रस्ट प्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वरोजगार के लिये ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित
Sawaimadhopur News:
परियोजना प्रबन्धक, राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति विŸा एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड सवाई माधोपुर द्वारा जिले में विŸाीय वर्ष 2021-22 में अनुसूचित जाति/जनजाति/सफाई कर्मी/अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि बढ़ा कर 31 जनवरी कर दी गई है।
परियोजना प्रबन्धक सुनील कुमार गर्ग ने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति/सफाई कर्मी/अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांग वर्ग के इच्छुक आशार्थी स्वरोजगार हेतु ऋण के लिये अपनी एसएसओ आईडी/ई-मित्र से अनुजा निगम पोर्टल पर 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं में आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल होने पर राशन कार्ड एवं वाहन हेतु ड्राईविंग लाईसेन्स आदि दस्तावेज आवश्यक है।

जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम स्थापित दूरभाष नम्बर 07462-220602

Sawaimadhopur News: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गुरूवार को आदेश जारी कर जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम स्थापित किया है। वार-रूम के दूरभाष नम्बर 07462-220602 है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी एवं सहायक प्रभारी के रूप में उप निदेशक कृषि आत्मा अमरसिंह को नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि वार-रूम द्वारा राज्य सरकार एवं जिला स्तर पर जारी किये जाने वाले आदेशों की पालना एवं समस्त सूचनाएं संकलित कर उच्चाधिकारियों/राज्य स्तरीय वार-रूम को प्रेषित की जायेगी। इस कार्य के लिये सूचना सहायक राकेश मीना विभिन्न सूचनाओं का संकलन कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 वार-रूम 24 घण्टे सातों दिन तीन पारियों में आगामी आदेश तक कार्य करेगा। इसके लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अलग-अलग तीन पारियों ड्यूटी लगाई गई है।
प्रथम पारी प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सहायक राजस्व लेखाधिकारी हरिमोहन मीना को पारी प्रभारी, सूचना सहायक सीताराम बैरवा, कनिष्ठ सहायक आशुतोष, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक नीतेश मीना को नियुक्त किया गया है।
द्वितीय पारी अपरान्ह 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी घनश्याम महावर को पारी प्रभारी, सूचना सहायक देवेन्द्र वर्मा, कनिष्ठ सहायक कपिल गोयल, कनिष्ठ सहायक विक्रम सिंह गुर्जर एवं पंचायत प्रसार अधिकारी हेमन्त सिंह को नियुक्त किया है। तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक प्राचार्य डाईट रमेशचन्द जैन को पारी प्रभारी, कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश मीना, कनिष्ठ सहायक अंनिकेत भदौरिया, कनिष्ठ सहायक तुलसी मीना को नियुक्त किया है।
इसी प्रकार रिजर्व पारी के लिये एडीईओ चन्द्रशेखर जोशी को पारी प्रभारी, जयवंत महावर एवं सांख्यिकी निरीक्षक सतीश कुमार बैरवा को नियुक्त किया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि किसी भी कार्मिक द्वारा बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने व लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्ध राजकीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व राजस्थान असैनिक सेवाऐं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 की धारा के तहत कार्यवाही की जायेगी।

जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक स्थगित
Sawaimadhopur News:
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 7 जनवरी को आयोजित होने वाली जिला जन अभाव अभियोग, सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता में अच्छी रेंक दिलाने के लिये शहरवासियों से अपील
Sawaimadhopur News:
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आवासन एवं शहरी कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की टूलकिट के अनुसार स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत सिटीजन, एनजीओ या किसी भी सिटीजन ग्रुप से स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु जीरो डंप, सोलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट (गीले कचरे से खाद बनाना, सूखे कचरे से उपयोगी व सजावटी वस्तुए बनाना) प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट (प्लास्टिक/पॉलिथिन की रोकथाम के लिये कपडे/जूट के थैले बनाना व वितरित करने का कार्य, शादी समारोह में डिस्पोजल कप, प्लेट इत्यादि के बदले स्टील के बर्तन का ईस्तेमाल) पारदर्शिता (digital enablement) social inclusion (ऐसे कार्य जिनसे सफाई कर्मचारीयो व कचरा बिनने वालो की कार्यशैली में बेहतर परिणाम आया हो) उक्त क्षेत्र में किये गये कार्य करने के संबंध में 7 जनवरी तक प्रस्ताव/सुझाव आमंत्रित किये जाते है। उत्कृष्ठ दो प्रस्ताव/सुझाव को नगर परिषद गंगापुर सिटी द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा।
इस वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 कुल 7500 अंको को होगा। जिसके अंतर्गत 185 अंको की स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता रखी गई है। उक्त प्रतियोगिता में नगर निकाय को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंकिग प्राप्त करने हेतु प्रतियोगिता के निर्धारित मापदण्डो के अनुसार अंक दिये जावेगे। इस चैलेंज के तहत निकायो को कमेटी गठन से लेकर शहर में स्वच्छता के प्रति जनजागरूता के लिए किये गये कार्य एवं प्रचार-प्रसार, तथा किये गये कार्यो के अनुसार अलग-अलग अंक मिलेगे।
स्वच्छ सर्वेक्षण में इस वर्ष सरकार द्वारा बडा बदलाव करते हुये शहर और कस्बो को रैंकिग देने के साथ-साथ जिला रैकिंग भी जारी की जायेगी। सर्वेक्षण में पहले 3 स्थानो पर आने वाले शहरो को स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। पहले स्थान पर आने वाले जिले को  5.00 लाख रूपये, दूसरे स्थान पर 2,50 लाख, तीसरे स्थान पर 1.50 लाख, चौथे स्थान पर 1.00 लाख, पॉचवे स्थान पर 75000 रूपये का नगद ईनाम मिलेगा।
स्वच्छ टैक्नोलॉजी चेलेन्ज प्रतियोगिता में निम्न प्रकार अंक मिलेगे:– निकाय स्तर पर कमेटी गठन के 10 अंक, चैलेंज में आवेदन प्राप्त करने के लिये सोशल मिडिया 10 अंक, शिक्षण संस्थान में कार्यशाला के 10 अंक, व्यापार संघ की बैठक के 10 अंक, विभिन्न संगठनो की कार्यशाला के 10 अंक, इनके द्वारा प्रचार-प्रसार करने के 40 अंक, आवेदन प्राप्त करने हेतु हैल्प डेस्क लगाने पर 30 अंक, उत्कृष्ठ आवेदन को सम्मानित करने पर 25 अंक मिलेंगे।
आमजन प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी/सहभागिता के लिये नगर परिषद कार्यालय में हैल्पडेस्क पर संपर्क कर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी लेवे साथ ही अपने प्रस्ताव/सुझाव परिषद के साथ साझा करते हुये अपनी भागीदारी निभा कर परिषद को प्रतियोगिता में अधिक से अधिक अंक दिलाने में अपना सहयोग देवे।