सफलता की कहानी: ऑनलाईन पोर्टल से प्रथम बार फसली ऋण प्राप्त कर हुआ ‘गर्व’

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से अल्पकालीन फसली ऋण योजना में पूर्ण पारदर्शिता लाने एवं सीधे ही कृषक के बचत खाते में ऑनलाईन सुविधायुक्त डिजिटल के माध्यम से हस्तान्तरण के लिए ‘ऑनलाईन अल्पकालीन सहकारी फसली ऋण पंजीयन एवं ऋण वितरण पोर्टल, 2019’ की शुरुआत की गई जिससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है एवं उनके खातों में सीधे पैसे जमा हो रहे है।
जैसलमेर जिले के फतेह नगर, माधोपुरा निवसी फकरे खां पुत्र अकबर खां जो माधोपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति लि0, माधोपुरा में अल्पकालीन फसली ऋण पोर्टल व्यवस्था से प्रथम बार ऋण लेने के लिए आवेदन किया। फकरे खां ने वर्ष,2019 में ही समिति की सदस्यता ग्रहण की एवं उसने पहली बार ग्राम सेवा सहकारी समिति से खाद-बीज खरीदने के लिए ऑनलाईन ऋण आवेदन किया। समिति के माध्यम से उसे राशि रुपये 15 हजार का ऋण स्वीकृत कर उसके खाते में जमा करवाया। फकरे खां के खाते में पैसे जमा होते ही उसके फोन पर मैसेज आया तो वह बहुत खुश हुआ एवं राज्य सरकार की इस येाजना की मुक्त कंठो से सराहना की। 
फकरे खां ने बताया कि इस व्यवस्था से जहां उसे बिचोलियों एवं साहूकारों से छुटकारा मिल गया वहीं उसे समिति के चक्कर भी नहीं काटने पड़े। उसने ऑनलाईन ऋण आवेदन किया एवं शीघ्र ही उसे ऋण की 15 हजार रुपये की राशि मिल गई एवं उसने अपनी खेती बाडी के लिए आसानी से खाद बीज खरीद लिया। उसने कहा कि इस योजना से मेरे जैसे गरीब किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिल रहा है।