गंगापुर सिटी। पिछले 2 साल से पथरी का दर्द सह रहे 15 वर्षीय बालक के पैशाब की थैली में से जैसे ही 38 एमएम की पथरी निकली तो वह अपने को पूरी तरह से रिलेक्स महसूस कर रहा था। उसका कहना है कि उसने कई जगह जाँच कराई लेकिन कहीं फायदा नहीं मिला।
थक-हार कर जब आखिर में नहर रोड स्थित गुलाब देवी मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां उसका सफल ऑपरेशन हुआ।
बाढ़ सलेमपुर निवासी नितिन सिंह राजपूत (15 वर्षीय) पुत्र नत्थू सिंह राजपूत का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से दर्द पूरी तरह गायब है। इतना ही नहीं उसे वहां की सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से अच्छी मिली, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
आपको बता दें कि गुलाब देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में जयपुर के प्रसिद्ध जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हॉस्पिटल में पिछले एक माह से ही सभी तरह के आपरेशन की सुविधा शुरु हुई है। जिसमें मुख्य रूप से पाइल्स, अपेन्डिक्स, पित्त की थैली में पथरी, एनल फिशर, स्तन में गांठ, हर्निया, पैरों की नसों में सूजन, शरीर के किसी भी हिस्से में गाँठ, अण्डकोश में पानी, पेट में गाँठ या किसी प्रकार की सूजन आदि के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं।