किचन क्विन कॉन्टेस्ट में सुमन रही अव्वल

दीपिका जैन ने दूसरा व अमिता खण्डेलवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाईमाधोपुर की ओर से हुआ कार्यक्रम
गंगापुर सिटी।
चंद मिनटों में आसानी से बनने वाली झटपट रेसिपि कॉन्टेस्ट के परिणाम में गंगापुर सिटी की सुमन गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर दीपिका जैन व तीसरे स्थान पर अमिता खण्डेलवाल रही।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई सवाईमाधोपुर की ओर से 25 जनवरी से 4 फरवरी तक किचन क्विन कॉन्टेस्ट हुआ, जिसमें वैश्य समाज की दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
बुधवार शाम को जूम एप के माध्यम से लाइव कॉन्टेस्ट कराकर परिणाम घोषित किया गया। जिसमें टोंक से बबीता जैन ने चौथा, निमिषा गुप्ता ने पांचवां तथा अलका बंसल ने छठा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा मिथलेश बंसल, सवाईमाधोपुर से सुमन जैन, रमा गोयल, रश्मि मित्तल, मधु जैन ने भी जूम पर लाइव कॉस्टेस्ट में हिस्सा लिया।
निर्णायक की भूमिका किशनगढ़ से रेणु गर्ग, बांसवाड़ा से संगीता गुप्ता व जयपुर से ममता गुप्ता ने निभाई। कार्यक्रम की संयोजक रक्षा बरडिया, सुमन दुसाद व हेमा गुप्ता रहीं।
संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने बताया कि विजेताओं को शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष डॉ. बंसल ने कहाकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं में जागरूकता आती है। साथ ही उनके अन्दर छिपा हुनर भी बाहर आता है। जूम के माध्यम से लाइव आकर रेसिपि बनाने की कला का प्रदर्शन करने से महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है। साथ ही सौशल मीडिया के प्रति महिलाओं की झिझक खुली। साथ ही इससे महिलाओं में नए उत्साह का संचार हुआ।