समर केम्प का समापन: महिलाओं ने सीखे गुर

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से हुआ आयोजन
गंगापुर सिटी।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई की ओर से चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
शिविर का समापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश खींची, गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सीएल सैनी, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी जैन, महिला रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक वर्धमान हॉस्पिटल सुलेखा जैन, विजय पैलेस निदेशक श्रीमती छगनी बरडिया, पीसीपीएनटी एक्ट सवाईमाधोपुर से समन्वयक आशीष शर्मा व समाजसेवी श्रीमती कांता सैनी ने संयुक्त रूप से समर केम्प का समापन किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींची ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला मण्डल ने एक अनूठी पहल की है। जिन महिलाओं ने इस शिविर के माध्यम ये जो कुछ भी सीखा है उसे अपने व्यवहारिक जीवन में अमल में लाएं, तो उन्हें स्वालम्बी बनने का अवसर मिलेगा।
सैनी समाज के जिलाध्यक्ष सीएल सैनी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के प्रति महिलाओं में उत्साह बना रहना चाहिए। उन्होंने संगठन को हर संभव सहयोग की बात कही।
डॉ. एमपी जैन ने कैम्प की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं को प्रोत्साहन मिलता है। सुलेखा जैन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात कही। विजय पैलेस की ऑनर छगनी बरडिया ने महिलाओं की इस पहल की सराहना करते हुए इस प्रकार के आयोजनों के लिए हमेशा जगह उपलब्ध कराने की बात कही।
पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष शर्मा ने मुखवीर प्रोत्साहन योजना, बेटा-बेटी एक समान की भावना रखने, बेटियों व महिलाओं को बेटी अनमोल है, बेटी बचाओ अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ पीसीपीएनडीटी एक्ट के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। हमें बेटियों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जिससे वह परिवार, समाज सहित देश का मान बढ़ा सके।
संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ. तृप्ति बंसल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने पूरी टीम के कार्य की सराहना की। डॉ. बंसल ने कहा कि संगठन की ओर से महिलाओं से जुड़े अन्य कार्यक्रम भी कराए जाते रहेंगे।
शिविर संयोजक सपना बंसल, ज्योति खण्डेलवाल व रत्ना गुप्ता ने समर केम्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसके लिए डॉ. बंसल ने उन्हें कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए बधाई दी।
मंच संचालन नीरू जैन व पिंकी अग्रवाल ने किया।