रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू , कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए व्यापारिक संगठनों के साथ वार्ता के बाद लिया निर्णय
सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर रविवार को बाजारों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसी प्रकार रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा। इस आदेश की कडाई से पालना तुरंत प्रभाव से की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला मुख्यालय के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में वार्ता के बाद आपसी सहमति से लिया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार समझाईश के साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने तथा इसकी चैन को तोडने के लिए स्व अनुशासन की आवश्यकता है। लोग अनावश्यक बाजारों में ना निकले, बाहर निकलना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर निकले, दो गज की दूरी का पालन करें, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूंके। कोरोना की एडवाईजरी एवं मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करें। कोरोना के बढते प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती भी की जाएगी। कोरोना की इस लडाई को जीतने के लिए सभी को मिलकर लडना होगा।
कलेक्टर ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं संगठनों कंे प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से उनके विचार भी जाने। सबसे वार्ता के बाद रविवार के दिन बाजार, दुकानों पर साप्ताहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया। इसी प्रकार रात्रि कर्फ्यू की कढाई से पालना करने पर जोर दिया।
बैठक में निर्णय लिया कि अति आवश्यक सेवाओं में नियमानुसार छूट रहेगी। उन्होंने रेस्टोंरेंट में अनावश्यक भीड नहीं करने तथा टेक अवे की सुविधा को अधिक बढाने के निर्देश दिए। शहरी क्षेत्र की पेराफेरी वाले ग्रामीण स्कूल, जिनमें शहरी क्षेत्र के बालक भी अध्ययन के लिए आते है, उनमें भी कक्षा 1 से 9 तक का शिक्षण बंद कर दिया गया है। कलेक्टर ने रेल्वे स्टेशन तथा पाली बोर्डर पर आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जांच कार्य को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इसी प्रकार वन भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों की भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच करने तथा सभी प्रोटोकॉल की पालना कडाई से करवाने के निर्देश डीएफओ को दिए। इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सब्जी विक्रेताओं को एक स्थान पर भीड लगाकर खडे रहने के बजाय अलग अलग स्थान निर्धारित करने या मोहल्लों में भेजकर सब्जी विक्रय करने की व्यवस्था करवाएं।
यह भी पढ़ें: Covid 19 In India: भारत में कोरोना ने तोड़े रिकॉर्ड, एक दिन में 1,45,384 नए मामले आए…..
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सेल्फ अनुशासन की बात कही तथा व्यापारिक संगठनों से कहा कि बिना मास्क आने वाले ग्राहक को सामान नहीं दिया जाए। बहुत कंजस्टेड स्थानों को डिकंजस्टेड जोन के रूप में चिन्हित कर भीड कम करवाएं। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर के प्रति सजग एवं सतर्क रहे।
जिला कलेक्टर ने धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, स्वयं सेवी संगठनों से कहा है कि सतर्कता से ही कोरोना संक्रमण रोका जा सकता है इसके लिए कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की पालना नियमित रूप से की जाये तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण तथा मास्क व सामाजिक दूरी की पालना ही कारगर है। तभी जाकर हम लॉकडाउन एवं अन्य प्रतिबंधित उपायों से बच सकेंगे। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से मास्क पहनने की अनिवार्यता तथा सामाजिक दूरी की पालना की गाइडलाइन को निरंतर बनाये रखने एवं बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होने देने की बात कही। उन्होंने व्यापार संगठनों से जागरूकता के लिए माइक लगाकर अनाउंस करवाने का भी आग्रह किया।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में 64 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के कोविड वैक्सीन निःशुल्क लगाई जा रही है। यह कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह कारगर तथा सुरक्षित है। बैठक में व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करने तथा प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारिक संगठनांे के शंकरलाल माली, वृंदावन मथुरिया, दीपक सोनी, दीनदयाल अग्रवाल, मोहन लाल मंगल, देवेन्द्र सिंह राठोड, सत्य नारायण बंसल, रूपेश नामा, सुनील जैन, रमेश चंद पंसारी, महेश कुमार, अशोक कुमार, रविशंकर नामा, गोपाल लाल, हरीश बैरवा, हरिबाबू बंसल सहित विभिन्न व्यापार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
उद्योग, राजकीय उपक्रम एवं जिला प्रभारी मंत्री 11 अप्रेल को मुई में मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में लेंगे भाग
सवाई माधोपुर। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री परसादी लाल मीणा 11 अप्रेल को जिले के दौरे पर रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री मीणा 11 अप्रेल को मंडावरी से दोपहर ढाई बजे रवाना होकर अपरान्ह चार बजे मुई सवाई माधोपुर पहुचेंगे। यहां मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लेकर मंडावरी के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus in Maharashtra: CM उद्धव ठाकरे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, पूर्ण लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला
एसडीएम एवं सीएमएचओ ने देखी रेल्वे स्टेशन पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच की व्यवस्था
सवाई माधोपुर। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना ने रेल्वे स्टेशन पर पहुंचकर आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं जांच की व्यवस्था का निरीक्षण किया। स्टेशन के प्रवेश द्वार स्थित चेकिंग पॉइंट पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने के संबंध में सवाल जवाब भी किए। उन्होंने दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियो ंकी आवश्यक रूप से नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने तथा रिपोर्ट नहंी होने पर क्वारंटीन करने तथा सैंपल लेने के संबंध में निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी ने चेकिंग पॉइंट पर नियुक्त कार्मिकों से यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने तथा सभी प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में भी निर्देश दिए।
कोरोना जागरूकता एवं बाल विवाह रोकथाम अभियान के संबंध में बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना की रोकथाम जागरूकता एवं बचाव, बाल विवाह रोकथाम अभियान के प्रचार प्रसार के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता गुप्ता ने तेज गति से बढ़ते हुए कोरोना की रोकथाम हेतु मास्क, लगाने, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग तथा सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव को स्थानीय क्षेत्र में आमजन को कोरोना से बचाव की जानकारी देने, प्रचार प्रसार करने तथा बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत प्रचार प्रसार के संबंध में निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर, मांगीराम, प्लाटून कमांडर होमगार्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US