गंदे पानी की हो रही आपूर्ति, सभापति ने सीएम को पत्र भेज जताई चिंता

गंगापुरसिटी। शहर में पिछले कई दिनों से जलदाय विभाग की ओर से नलों से गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या को लेकर नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता ने चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि गंदे व दूषित पानी की आपूर्ति के चलते लोग बीमारी की जकड़ में आ रहे हैं। साथ ही लोग साफ पानी के लिए त्रस्त होने के साथ पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। वर्तमान में आपूर्ति किए जाने वाले पानी को देखकर लगता है कि जैसे इसे शुद्ध करने के स्थान पर सीधे तालाब-नदी से आपूर्ति की जा रही है। इसका दुष्प्रभाव बुजुर्ग और बच्चों पर अधिक देखने को मिल रहा है। लोग पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसके बाद भी विभाग की ओर से स्वच्छ पानी आपूर्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। सभापति ने मुख्यमंत्री से शहर के नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई कराने की मांग की है।