जम्मू में तवी नदी उफान पर, फोर्थ ब्रिज का किनारा टूटा

जम्मू. में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को गंभीर बना दिया है। तवी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए खतरे के निशान तक पहुंच गया है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि नदी का पानी ऊपर बने सभी पुलों को छूने लगा।

इस बीच बड़ी घटना सामने आई है—एशिया रोड को भगवती नगर से जोड़ने वाले फोर्थ ब्रिज का किनारा टूट गया, जिससे पुल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। हादसे के समय पुल पर से गुजर रहे कुछ वाहन इस गड्ढे में जा गिरे।

Read More: जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन, माता वैष्णो देवी यात्रा रोक

भारी बारिश के असर से मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को आपस में संपर्क करने में दिक्कत हो रही है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने तवी नदी पर बने सभी पुलों को दोनों ओर से यातायात के लिए बंद कर दिया है।

गौरतलब है कि 2014 की बाढ़ के दौरान भी इसी पुल का कनेक्शन टूट गया था। फिलहाल प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है