
एटा (उत्तर प्रदेश)। देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरथरा स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को बड़ा विवाद हो गया। यहां एक छात्र ने अपनी कॉपी पर ‘जय श्री राम’ लिखा तो शिक्षक शाकिर हुसैन भड़क गया। उसने कॉपी फाड़ दी और छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र घायल हो गया।
विद्यालय की छुट्टी के बाद छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए और शिक्षक के व्यवहार का विरोध किया। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए।
छात्रों ने बताया कि 13 अगस्त को भी शिक्षक ने ‘जय श्री राम’ लिखी कॉपियों पर रेड मार्क कर बच्चों को चेतावनी दी थी। इसके बावजूद दोबारा लिखने पर पिटाई की गई।
Read More: 13वें दिन भी नहीं वसूल पाई आधा बजट, क्या ऋतिक रोशन की फिल्म होगी फ्लॉप?
सूचना पर पुलिस और सीओ नगर अमित कुमार राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रबंधन, परिजनों और छात्रों से बातचीत की। छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक पहले भी हिंदू देवी-देवताओं के नाम लेने पर बच्चों को मारता रहा है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक शाकिर को गिरफ्तार कर लिया। विश्व हिंदू परिषद ने घटना की कड़ी निंदा की और कठोर कार्रवाई की मांग की।