झुलसने से शिक्षिका की मौत, पति रैफर

रीको क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी की घटना
गंगापुर सिटी
। रीको क्षेत्र में स्थित आवासीय कॉलोनी में शनिवार तड़के आग की घटना के कारण एक दम्पत्ति झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसने से शिक्षिका पत्नी की मौत हो गई, जबकि झुलसे पति को उपचार के लिए रैफर किया गया है।
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि मृतका मूलत: मीना बड़ौदा हाल रीको क्षेत्र निवासी श्रीमती संतोष मीना (40) पत्नी सुल्तान सिंह मीना है। संतोष मीना वजीरपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति सुल्तानसिंह पोस्ट कोविड की समस्या से जूझ रहे थे। उनके यहां ऑक्सीजन कंसंटे्रटर रखे हुए थे। सुबह करीब ५ बजे पत्नी के द्वारा व्यायाम के लिए पति को जगाने के लिए लाइट जलाने से शॉर्ट सर्किट और ऑक्सीजन लीकेज होने से आग लग गई। इससे संतोष मीना गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं पति सुल्तानसिंह की पीठ झुलस गई। दोनों को सालोदा स्थित निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां से रैफर कर दिया गया। सामान्य चिकित्सालय ले जाने के दौरान पत्नी की रास्ते में मौत हो गई। वहीं पति को जयपुर रैफर किया गया है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना भी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है।
एफएसएल टीम भी पहुंची
सूचना पर सवाई माधोपुर से एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। टीम में शामिल एफएसएल के डॉ. रामावतार प्रजापत व जगदीश ने गहनता से मुआयना किया। साथ ही मौके पर फोटोग्राफी भी की।

दुर्घटना में एक घायल
गंगापुर सिटी।
कस्बा शहर के पास सड़क दुर्घटना में एक जना घायल हो गया। घाबाई का पुरा निवासी घायल आशाराम खारवाल (50) को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परिजनों ने बताया कि आशाराम सुबह दूध लेने के लिए बाइक से शहर जा रहा था। इस दौरान दुर्घटना में वह घायल हो गया।

चोरी करते पकड़ा
गंगापुर सिटी।
पुरानी अनाज मंडी में शनिवार सुबह लोगों ने एक युवक को श्याडू (पशुओं के उपयोगी) का कट्टठा चुराने पर पकड़ लिया। इस दौरान मंडी के व्यापारी भी एकत्र हो गए। लक्ष्मीनारायण गोयल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। शनिवार को एक युवक को कट्टा चुराने पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।