गंगापुर सिटी। गायत्री पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा माय फेवरेट टीचर पर निबंध लिखना, ग्रीटिंग कार्ड मैकिंग कॉम्पीशन, अपने प्रिय टीचर को 30 सैकंड का वीडियो मैसेज भेजना आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड तैयार किए गए। साथ ही निबंध प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपने मन की बात लिखकर अपने टीचर को भेजी गई। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चे अपने स्कूल को व टीचर्स को मिस करते हुए दिखाई दिए। साथ ही बच्चों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने शिक्षकों का धन्यवाद दिया। इस अवसर पर व्यवस्थापक चेतन अग्रवाल ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
Related Articles
पन्द्रह सूत्री मांगों के समर्थन में भूख हड़ताल पर रहे लोको रनिंग स्टाफ
गंगापुरसिटी। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टाफ की ओर से लॉबी पर भूख हड़ताल (हंगर फास्ट) की गई। सुबह 8 बजे […]
आंवला नवमीं का पर्व 10 नवम्बर को
गोपाष्टमी के बाद रविवार 10 नवम्बर को अक्षय नवमी मनाई जाएगी। इसे आंवला नवमी भी कहते हैं। ज्योतिषों के अनुसार यह कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि को मनाई जाती है। श्रद्धालु इस […]
भारत विकास परिषद विवेकानंद: पदाधिकारियों को ग्रहण कराई शपथ
गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद का सत्र 2021-22 का दायित्व ग्रहण समारोह संतोष गुप्ता राष्ट्रीय मंत्री समूह गान प्रतियोगिता की अध्यक्षता में किरण पैलेस में आयोजित हुआ। मुख्य अथिति नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल […]