सम्पूर्ण जिले में 18 नवम्बर तक धारा 144, गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर प्रशासन पूर्ण सतर्क

सवाई माधोपुर। भरतपुर के पीलूपुरा में 1 नवम्बर से आन्दोलन की घोषणा को देखते हुये पुलिस-प्रशासन पूर्णतया सतर्क है। जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शनिवार को दिनभर जिले की कानून व्यवस्था के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा उन्हें पूर्ण सतर्क रहने के निर्देश दिये।
डीएम ने सम्पूर्ण जिले में 18 नवम्बर तक भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी है। इस बीच सम्भागीय आयुक्त ने भरतपुर सम्भाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवायें बंद करने की अवधि को 1 नवम्बर की मध्य रात्रि तक बढा दी है।
डीएम नन्नूमल पहाडिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कानून व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये हैं। गंगापुर सिटी, वजीरपुर और बामनवास का पर्यवेक्षण गंगापुर सिटी एडीएम नवरतन कोली को सौंपा गया है। शेष सभी उपखण्डों का एडीएम, सवाईमाधोपुर बीएस पंवार पर्यवेक्षण करेंगे।
डीएम ने 2 आरएएस अधिकारियों सहित 16 अधिकारियों को विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया है।

सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये, मार्च पास्ट परेड निकाली
सवाई माधोपुर।
राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिये किये कार्यों को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चल कर देश को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
शाम 5 बजे पुलिस लाईन से मार्च पास्ट परेड निकाली गयी। परेड को डीएम नन्नूमल पहाडिया और एसपी सुधीर चौधरी ने रवाना किया। परेड में राजस्थान पुलिस और आरएसी के अधिकारी और जवान शामिल रहे। परेड पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट के सामने से होती हुई अम्बेडकर सर्किल पहुॅंची। इस अवसर पर एएसपी गोपाल सिंह कानावत व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व जिले में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय एकता की शपथ के कार्यक्रम हुए। कोरोना संक्रमण के कारण निर्देशों की पालना के अनुसार सभी विभागों में कार्मिकों ने एकता शपथ ग्रहण की। कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा सहित कार्मिकों ने उपस्थित रहकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए शपथ ली। इस अवसर पर लौहपुरूष सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गॉंधी के जीवन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
एडीएम ने बताया कि आज लौह पुरूष सरदार पटेल का 144वॉं जन्म दिवस और इंदिरा गॉंधी की 36वीं पुण्य तिथि मना रहे हैं। आज राष्ट्र का जो स्वरूप है, उसमें सरदार पटेल का अहम योगदान है। 500 से ज्यादा रियासतों का बहुत कम समय में एकीकरण बडी उपलब्धि है। इंदिरा गांधी ने इस राष्ट्र को सैनिक, आर्थिक मजबूती प्रदान की। एसडीएम ने साम्प्रदायिक और विखण्डनकारी ताकतों से पूरी ताकत से लडने और सार्वजनिक जीवन में पूर्ण पारदर्शी रहने की सीख कार्मिकों को दी।

निःशुल्क मास्क वितरित किये
सवाई माधोपुर।
राज्य सरकार द्वारा संचालित कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत शनिवार को नगर परिषद के कार्मिकों ने समस्त शहरी क्षेत्र में फेस मास्क, स्टीकर, पोस्टर का वितरण किया।
नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजप्रताप सिंह राणावत, लेखाकार तारा सिंह गुर्जर, सहायक अभियंता नीलम कोठारी, कनिष्ठ अभियंता मनोज मीना, सीमा मीना तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से रजनीश शर्मा, अनीता गर्ग, ब्रजराज शर्मा, दीपिका चौहान, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र कुमार शर्मा आदि कर्मचारियों तथा अधिकारियों के द्वाररा अभियान के तहत शहर के अलग-अलग स्थानों वार्ड तथा स्थानीय बाजार में फेस मास्क वितरित करते हुए आमजन को कोरोना से बचाव हेतु समझाइस की। जन-आन्दोलन अभियान को और अधिक सफल बनाने के लिये ऑटो टीपर, माइक, फ्लेक्स, बैनर, हॉल्डिंग आदि के माध्यम से भी आमजन को कोरोना बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि अभियान को और गति प्रदान करते हुए आगामी दिनों में कोरोना से संबंधित कठपुतली एवं नुक्कड नाटक आयोजित किये जायेंगे।

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान में बामनवास, पिपलाई और बिछोछ में कार्रवाई कर सैम्पल लिये
सवाई माधोपुर। शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अन्तर्गत शनिवार को बामनवास, पिपलाई और बिछोछ में कई तेल मिलों, मिठाई की दुकानों और किराना स्टोर से खाद्य पदार्थोे के सैम्पल लेकर लैब भेजे गये।
एसडीएम बद्रीनारायण के नेतृत्व में गठित टीम ने मुन्नी ऑयल मिल, बामनवास से सरसों तेल का सैम्पल लिया। ओम मिष्ठान्न भंडार, बामनवास से मिठाई और पनीर के सैम्पल लिये। डिम्पल ऑयल मिल, चौधरी ऑयल एंड फ्लोर मिल, पिपलाई से भी सरसों तेल के सैम्पल लिये। चौधरी ऑयल एंड फ्लोर मिल, पिपलाई बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित की जा रही है। इस पर सक्षम कोर्ट में चालान की कार्रवाई की गई। बिछोछ में बालाजी जनरल स्टोर में रखा अवधिपार 15 किलो दूध नष्ट करवाया गया तथा इसका सैम्पल भी लिया गया। यहॉं सरस और कोटा फ्रेश ब्रांड का अवधिपार दूध मिलर। टीम में बीसीएमएसओ डॉ0 नंद किशोर बोहरा, फूड इंस्पेक्टर पीसी जैन, बांट माप निरीक्षक जितेन्द्र सचदेवा, गजाधर लोधा, भी थे।

पटाखों पर बैन की कठोरता से पालना करवायें सभी एसडीएम
सवाई माधोपुर।
पटाखों के धुंए से कोरोना मरीजों, वृद्धों और लंग्स की बीमारी से पीडित व्यक्तियों के स्वास्थ्य को गम्भीर खतरा है। डीएम नन्नूमल पहाडिया ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस सम्बंध में पारित पूर्व निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के लिये सभी एसडीम को पाबंद किया है।
रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पटाखों का उपयोग पूर्ण प्रतिबंधित है। अस्पताल, स्कूल के आसपास के क्षेत्र में किसी भी समय पटाखे चलाना प्रतिबंधित है।