The Bastard Executioner क्या कहता है फांसी पर लटकाते समय अपराधी के कान में!

The Bastard Executioner
The Bastard Executioner

हमारे देश में जघन्य अपराध के लिए फांसी का प्रावधान है. लेकिन फांसी देने के कुछ खास नियम हैं जिनके बिना फांसी नहीं दी जा सकती है. इतना ही नहीं फांसी पर लटकाते समय The Bastard Executioner अपराधी के कान में कुछ कहता भी है. तो आइए जानते हैं कि अपराधी के कान में पड़ने वाला वो अंतिम वाक्य क्या है.

The Bastard Executioner

नई दिल्ली: भारत (India) में फांसी की सजा (Sentence to Death) का प्रावधान बहुत बड़े गुनाह के लिए है. किसी बहुत बड़े अपराधी (Criminal) के अपराध सिद्ध होने के बाद ही उसे फांसी दी जाती है. भारत में दी जाने वाली हर फांसी चर्चा का विषय रहा है. किसी जघन्य अपराध के मामले में ही दोषी को फांसी की सजा सुनाई जाती है. भारत में बलात्कार या देशद्रोह के आरोप में अंतिम कुछ फांसियां दी गई है. क्या आपको पता है जब भी देश में किसी को फांसी की सजा दी जाती है, उस समय कुछ नियमों का पालन किया जाता है? आइए आज यहां आपको बताते हैं फांसी से जुड़े खास नियमों के बारे में

Read Alos: NDA से अलग हुए बेनीवाल पर सोशल मीडिया: अब से NDA में किसानों का DNA नहीं रहा

वो नियम जिनके बिना नहीं हो सकती फांसी 

हमारे देश में फांसी देते समय कुछ बातों को ध्यान में रखा जाता है. इनके बिना कितने भी बड़े अपराधी को फांसी नहीं दी जा सकती है. फांसी की रस्सी (Hanging rope) के साथ फांसी का समय, इसे देने की प्रक्रिया समेत सारी बातें पहले से तय होती हैं. सबसे खास ये है कि हमारे देश में किसी दोषी को जब फांसी दी जाती है, तो जल्लाद (Executioner) उसके कानों में कुछ कहता है.

आखिर क्या कहता है जल्लाद 

आपके जेहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि जल्लाद (Executioner) जिसको फांसी देने जा रहा है, उसके कान में क्या बोलता होगा? आप भी सोच रहे होंगे कि यूं अंतिम समय में विकट परिस्थिति में आखिर जल्लाद अपराधी के कान में क्या कह सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि फांसी के दौरान जल्लाद अपराधी के कान में क्या बोलता है. 

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now