
गंगापुरसिटी। कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को राज कार्य में बाधा के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी धनराज मीना ने बताया कि 28 सितम्बर को उपखंड अधिकारी के चेम्बर में जबरन घुस कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में सालोदा निवासी सुरेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गौरतलब है कि 28 सितम्बर को भाजपा के धरना-प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के उपखंड अधिकारी के चेम्बर में जबरन घुसने और हंगामे के चलते यह प्रकरण दर्ज कराया गया था।