सवाई माधोपुर। 21 जून से 30 जून तक चलने वाले कोरोना जनजागरूकता अभियान की तैयारियों में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सारा जिला प्रशासन शनिवार को दिनभर व्यस्त रहा। राजकीय अवकाश होने के बावजूद जिला मुख्यालय और ब्लॉक लेवल के अधिकतर कार्यालयों में अभियान की तैयारियॉं जोरों से चलती रही। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया और एडीएम बीएस पंवार ने दिनभर सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा तैयारियों में कोताही न बरतने के निर्देश दिये।
कई नवाचार लागू होंगे जिले में:- राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना के साथ ही जिले में कुछ अतिरिक्त कार्य ‘‘नवाचार’’ भी लागू होंगे। अभियान के दौरान कोरोना जनजागरूकता साईकिल रैली निकाली जायेगी। वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य को आयुर्वेद विभाग की ओर से रोग प्रतिरोधक काढा पिलाया जायेगा। स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक बनाने के लिये चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा, मुख्य सडकों और कार्यालय परिसरों में कोरोना जागरूकता मांडने और स्लोगन लिखे जायेंगे। सभी सरकारी कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कार्मिकों को कोरोना जागरूकता शपथ दिलवायी जायेगी। जिला कलेक्टर ने शनिवार को इन सबके एक-एक बिन्दु पर गहराई से समीक्षा कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये तथा सम्बंधित अधिकारियों को सोशल डिस्टंेसिंग की पालना के साथ इसे जन-जन का अभियान बनाने के निर्देश दिये। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली और प्रभारी सचिव श्रेया गुहा को जिला कलेक्टर ने अभियान की तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया। प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव ने तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुये इसे जन-जन का अभियान बनाने के निर्देश दिये।
सरपंच अपने प्रभाव का उपयोग करें:- सवाईमाधोपुर पंचायत समिति के मीटिंग हॉल में सरपंचों और ग्राम सेवकों की बैठक लेते हुये एडीएम ने कहा कि कोराना प्रसार रोकने और माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आव्हान ‘‘एक भी व्यक्ति भूखा न सोये’’ को सफल बनाने में सरपंचों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग दिया है जिसके लिये आप सभी प्रशंषा के पात्र हैं। उन्होंने सरपंचों का आव्हान किया कि समाज में उनका जो प्रभाव और आदर है, उसका सदुपयोग कर 21 से 30 जून तक चलने वाले कोरोना जागरूकता अभियान को सफल बनायें। आपके अतिरिक्त प्रयासों से 1 भी जान बचती है, 1 भी व्यक्ति जागरूक होता है तो यह अभियान की सफलता मानी जायेगी।
उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है लेकिन इसके साथ ही इसके प्रति डर भी गलत है। इस डर को निरन्तर चौकसी और जागरूकता में बदला जाना जरूरी है ताकि जान भी बचे और आजीविका भी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत आमजन को 2 गज की दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने और बार-बार हाथ धोने के लिये प्रेरित करना है। इस अभूतपूर्व अभियान को प्रत्येक गांव, ढाणी, वार्ड और मौहल्ले में व्यापक जनभागीदारी से चलाया जायेगा। सभी प्रमुख स्थानों, कार्यालयों, बस और रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता सम्बंधी बोर्ड, सन बोर्ड, पोस्टर लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री महोदय ने राज्य के निवासियों के नाम संदेश जारी कर इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये अनुरोध किया है।
उन्होंने सरपंचों और ग्राम सेवकों को बताया कि कोरोना जनजागरूकता के लिये राज्य सरकार ने सन बोर्ड, सन पैक, पैम्फलेट, पोस्टर प्रकाशित करवायें हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने राज्य की जनता के नाम संदेश जारी कर कोरोना जागरूकता अभियान की पृष्ठभूमि समझाते हुये आमजन को अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिये आमंत्रित किया है। यह संदेश/अपील भी गांव-गांव, ढाणी-ढाणी वितरित की जा रही है।
एडीएम ने बताया कि जागरूकता सामग्री को ग्राम पंचायत के सरकारी कार्यालयों, बस स्टैण्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगवायें ताकि अधिकतम लोग लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर पंचायत समिति विकास अधिकारी रामवतार मीणा ने सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों को अभियान के दिशा-निर्देश समझाये तथा जागरूकता सामग्री का वितरण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारीगण ब्रजेश कुमार सामरिया और सुरेश चन्द्र गुप्ता ने जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री के महत्व, पैस्टिंग और फिक्सिंग के तरीकों की बारीक से जानकारी दी। विभाग द्वारा इसके बाद जिले की सभी पंचायत समितियों, नगर परिषदों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इसके लिये पंचायत समिति सभागार में विभागवार तथा पंचायत समिति/नगरपरिषदवार काउंटर बनाये गये थे।