
लखीमपुर। प्राकृतिक आपदाओं से जूझते किसानों के लिए राहतभरी खबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि सरकार ने बढ़ा दी है। अब ऋणी किसान 30 अगस्त तक और गैर-ऋणी किसान 14 अगस्त तक बीमा करा सकते हैं।
🌾 लखीमपुर में बीमा की स्थिति
- जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के अनुसार, अब तक 20,238 किसान योजना से जुड़ चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 6495 थी
- किसानों में इस बार ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है
- बीमा के लिए यूनिवर्सल सोम्पो इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को चुना गया है
✅ बीमा के दायरे में शामिल फसलें
- धान, मक्का, उड़द, मूंगफली जैसी अधिसूचित खरीफ फसलें
- बीमा का लाभ मिलेगा यदि फसल को नुकसान हो:
- ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश, जलभराव, बादल फटना, बिजली गिरना
- चक्रवात, भूस्खलन, कीट प्रकोप और रोग
Read More : दौसा में वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना की लॉटरी निकली
📞 क्लेम प्रक्रिया और सहायता
- फसल क्षति की स्थिति में 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देना अनिवार्य
- इसी नंबर पर योजना से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं
- PMFBY ऐप और वेबसाइट से भी आवेदन किया जा सकता है