फिटनेस रनिंग चैलेंज के आगाज में झलका जोश

-भाविप की ओर से चार स्थानों पर चैलेंज का आयोजन
गंगापुरसिटी
. भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर की सभी शाखाओं की ओर से शनिवार को फिटनेस रनिंग चैलेंज 2021 का शनिवार को चार स्थान हायर सेकेंडरी मैदान, चर्च ग्राउंड, रीको इंडस्ट्रीज एरिया व भगत सिंह पार्क पर आगाज हुआ। शाखा सुभाष, गंगापुरसिटी, कुशालगढ़ व विवेकानंद की ओर से आयोजित चैलेंज का शुभारंभ सुबह 6 बजे प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश हेमनानी, विजेंद्र सिंघल सहित भरतलाल, रामदयाल आदि ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर हेमनानी ने कहा कि हमें मानव जीवन परमात्मा ने दिया हैं। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम परमात्मा के द्वारा दिए गए इस अनमोल जीवन में सर्वप्रथम अपने शरीर को स्वस्थ रखें। पहला सुख निरोगी काया है ं, जब तक मनुष्य निरोगी नही होगा वह सुखी नही हो सकता। प्रतिदिन व्यायाम करना व मॉर्निंग वॉक पर जाना चाहिए ताकि हमारा शरीर स्वस्थ व तंदरूस्त रह सके। कुशालगढ़ शाखा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने बताया कि चारों शाखाओं की ओर आयोजित फिटनेस चैलेंज 2021 कार्यक्रम 10 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए अच्छी पहल है। सहसंयोजक आशुतोष आर्य ने बताया कि भाविप की चारों शाखा मिलकर स्वास्थ को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वह सराहनीय पहल हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों मेें उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागी 3,5,7 व 10 किमी की दौड़ व पैदल भ्रमण कर रहे हैं। शनिवार को सुबह 5 बजे से ही शहर के मुख्य खेल मैदान चर्च, राउमावि मैदान पर प्रतिभागियों का तांता लगा रहा। सभी प्रतिभागी दौड़ का प्रथम दिन का लक्ष्य पूर्ण करने में जी जान से जुट गए। सहसंयोजक आनंद पेंगोरिया ने बताया कि रोगों से लडऩे के लिए शरीर को स्वस्थ रखना बहुत आवश्यक है। प्रतिदिन की मॉर्निंग वॉक हमें स्वस्थ्य रखने व रोगों से लडऩे की क्षमता प्रदान करती हैं। इस दौरान शुक्रवार को कार्यक्रम में राजेश अकाउंटेंट, पंकज मंगलम, राधेश्याम मीना, डॉ डी.सी. शर्मा, सतीश शर्मा, गौरव गुप्ता, आशुतोष आर्य, रामदयाल मीना, आदित्य भारद्वाज, सुरेंद्र मित्तल, दिवाकर शर्मा, कपिल गौतम, दीपक शर्मा, अंजना ठिकरिया, संजना मितल सहित भाविप के अन्य पदाधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे।