Ranthambore Trinetra Ganesh का मेला इस बार नहीं भरेगा, श्रृद्धालुओं के लिए 7 से 12 सितंबर तक बंद रहेगा मंदिर

सवाई माधोपुर। रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश (Ranthambore Trinetra Ganesh) मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने बैठक की। इस दौरान सर्वसम्मति से 7 से 12 सितम्बर तक मंदिर श्रृद्धालुओं के लिए बंद रखने तथा भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी को भरने वाले मेले को इस बार आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। कोरोना संक्रमण रोकथाम तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है। बैठक में उप जिला कलेक्टर कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल तिवाडी, गणेश मंदिर ट्रस्ट प्रन्यासी संजय दाधीच, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर रामावतार मीणा, तहसीलदार सियाराम बैरवा ने भाग लिया। इसी प्रकार कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए इस साल हनुमानगढ जिले की नोहर तहसील के गोगामेडी में भी गोगामेडी का मेला नहीं भरेगा। यह जानकारी देवस्थान आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दी है।

बौंली और मलारना डूंगर में 29 अगस्त को मतदान, पोलिंग पार्टियां शनिवार को अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर साहूनगर स्कूल से मतदान केन्द्रों के लिये रवाना होगी
जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के द्वितीय चरण में बौंली और मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्रों में 29 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिये प्रचार अभियान शुक्रवार शाम 5 बजे थम गया। अब सोशल डिस्टंेसिंग के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे जा सकेंगे। मतदान रविवार को सुबह साढे 7 बजे से सायं साढे 5 बजे तक होगा। बौंली में 21 और मलारना डूंगर में 17 पंचायत समिति सीटे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के द्वितीय चरण के लिए मतदान दल शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, साहूनगर में अन्तिम प्रशिक्षण लेने के बाद मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। मतदान समाप्ति के बाद मतदान की प्रक्रिया पूरी कर साहूनगर स्थित विद्यालय में ईवीएम मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में सील किया जायेगा। द्वितीय चरण के मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी से संबंधित सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। बौंली क्षेत्र में जाने वाले  मतदान दल सुबह 9 बजे से तथा मलारना डूंगर जाने वाले मतदान दल सुबह साढे 11 बजे से अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों और ईवीएम संग्रहण स्थलों पर कोरोना गाईडलाइन की अक्षरशः पालना के निर्देश दिये हैं। 5 किमी परिधि समेत बौंली एवं मलारना डूंगर पंचायत समिति क्षेत्रों में 27 अगस्त शाम साढे 5 बजे से 29 अगस्त शाम साढे 5 बजे तक सूखा दिवस रहेगा। इस दौरान मदिरा की दुकानें बंद रहेगी।
पंचायत समिति क्षेत्र बौंली मेे 98341 वोटर हैं। इनमें से 52890 पुरूष और 45451 महिला हैं। मलारना डूंगर के 75829 मतदाताओं में से 40479 पुरूष और 35350 महिला हैं। बौंली में 138 और मलारना डूंगर में 104 पोलिंग बूथ हैं।

मतदाता फोटो परिचय पत्र के अभाव में 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर किया जा सकेगा मतदान
पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव में मतदान के लिए मतदाता को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र लेकर आना होगा। इसके अभाव में मतदाता 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकेगा।
ये दस्तावेज भी हैं मान्य:- आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), मनरेगा जॉब कार्ड, सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय द्वारा जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक या सहकारी बैंक या डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक में से कोई एक दस्तावेज।

राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण सफल बनाने के लिये अधिकारी समन्वय से कार्य करें-एडीएम
11 सितम्बर को आयोजित होने वाली तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण सफल बनाने के लिये अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
एडीएम द्वारा दिये निर्देश के अनुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग से सम्बंधित प्रकरणों की सूची बनाकर सम्बंधित न्यायिक अधिकारी से सम्पर्क करें ताकि अधिक से अधिक लम्बित प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण हो सके।

मतगणना कार्मिकांे ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
पंचायत समिति और जिला परिषद के तीनों चरणों में होने वाले मतदान की 4 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहूनगर में मतगणना होगी। इसके लिये नियुक्त मतगणना कार्मिकों को
शक्रवार को सवाईमाधोपुर नगरपरिषद सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना से जुडी बारिकियॉं डेमो के माध्यम से समझायी।
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने मतगणना कार्मिकों से पूरी निष्पक्षता के साथ गणना कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों से कहा कि गणना का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने गणना कार्मिकों को प्रशिक्षण में गणना की प्रक्रिया एवं अन्य सभी फार्माे के संबंध में दक्षता प्राप्त करने की बात कही। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ रामस्वरूप चौहान, सीडीईओ मिथलेश शर्मा सहित दक्ष प्रशिक्षकों ने मतगणना कार्मिकों को प्रक्रिया एवं गणना से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी।
फोटो केप्शन:- 27 पीआरओ 1 पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपस्थित प्रशिक्षणार्थी कार्मिक।

4 दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र निलम्बित
विभिन्न प्रकार की अनियमितायें बरतने पर जिले के 4 दवा विक्रेताओं का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई रूप से निलम्बित कर दिया है।
सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि मैसर्स रिद्वी-सिद्वी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर , बजरिया,सवाई माधोपुर एवं मैसर्स लाईफ केयर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर खेरदा सवाई माधोपुर का 13 सितंबर से 27 सितंबर तक , मैसर्स अनिल मेडिकोज गंगापुर सिटी का 13 सितंबर से 17 सितंबर तक 5 दिन के लिये तथा मैसर्स स0मा0 सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार राजकीय चिकित्सालय परिसर गंगापुर का 13 सितंबर से 15 सितंबर तक के लिये औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई रूप से निलम्बित किया है।

मृतक आश्रितों को सहायता राशि स्वीकृत
पिछले दिनों हुये विभिन्न हादसों में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष और राज्य आपदा मोचन निधि से सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
मृतक मेघराज कुमावत निवासी पांवडेरा तथा छोटू कोली निवासी चौथ का बरवाड़ा के आश्रितों को राज्य आपदा मोचन निधि से चार-चार लाख एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मृतक तेजराम कीर निवासी चौथ का बरवाड़ा के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपए की सहायता राशि की स्वीकृति जारी की गई है।

शुक्रवार को जॉंचे गये सभी 217 सैम्पल नेगेटिव
शुक्रवार को जिले में जॉचंे गये सभी 217 कोरोना सैम्पल नेगेटिव निकले हैं।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले में अब 3 एक्टिव कोरोना केस हैं जो सभी होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। कलेक्टर ने 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की दोनों डोज लगवाने, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सम्बंधी प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है।

पीडित महिलाओं के लिए प्रतिकर योजना, 2018 लागू
रिट पिटिशन (सिविल) सं. 565/12 निपुण सक्सैना बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया एवं अन्य में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश की अनुपालना में नालसा ने पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध, लैंगिक अपराधों एवं अन्य अपराधों में महिलाओं के लिए प्रतिकर योजना, 2018 लागू की है। उक्त निर्णय की प्रति जिला न्यायालय सवाई माधोपुर की  वेबसाईट http://districts.ecourts.gov.in/sawaimadhopur  पर अपलोड की गई है। उक्त लिंक पर जाकर दिए गए निर्णय का अवलोकन किया जा सकता है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पोक्सो अधिनियम के तहत अपराध, लैंगिक अपराधों एवं अन्य अपराधों में महिलाओं के लिए प्रतिकर योजना, 2018 के अन्तर्गत भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, 354 एवं 509 के अन्तर्गत पीडिता के साथ हुई मानसिक, शारीरिक क्षति अथवा लैंगिक अपराध की घटना कारित होने तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304बी, 326ए, 498 ए के अन्तर्गत शारीरिक एवं मानसिक क्षति होने पर नियमानुसार प्रतिकर दिलाये जाने का प्रावधान है, जिसके लिए महिला पीडित प्रतिकर कोष पृथक से बनाया गया है।
प्रतिकर हेतु पीडिता की ओर से घटना घटित होने के पश्चात दर्ज कराई गई एफआईआर के पश्चात राज्य स्तर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राज्य प्राधिकरण के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उक्त आवेदन अंतरिम एवं अंतिम प्रतिकर हेतु निर्धारित प्रारूप पर किया जा सकता है। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात 60 दिवस के भीतर उसका निस्तारण किया जाता है।

केन्द्रीय विद्यालय में कला संकाय की कक्षा 11 में प्रवेश के लिये पंजीकरण 1 सितम्बर तक
केन्द्रीय विद्यालय, सवाई माधोपुर में विज्ञान  एवं कला संकाय में कक्षा 11 में प्रवेश के लिये सूची जारी कर दी गई है। कक्षा 11 विज्ञान संकाय में अब कोई सीट खाली नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह ने बताया कि कला संकाय में वर्तमान में 19 सीट रिक्त हैं. इन रिक्तियों के विरुद्ध प्रवेश हेतु 28 अगस्त से 1 सितम्बर को दोपहर 2 बजे तक आवेदन पत्र जमा करवाया जा सकता है।