लॉयन्स क्लब गरिमा के सेवा कार्यों का प्रांतपाल ने किया सम्मान

विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए एक दर्जन पुरस्कार
गंगापुर सिटी / ग्वालियर।
प्रांत 3233ई1 के प्रान्तपाल लॉयन सुनील गोयल द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान प्रांत में लॉयंस क्लबों द्वारा किए गए सेवाकार्यों को सम्मानित किए जाने हेतु पुरस्कार समारोह मिसाल का आयोजन रविवार को होटल आदित्याज़ ग्वालियर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन जितेन्द्र सिंह चौहान तथा विशिष्ट अतिथि मल्टीपल काउंसिल चैयरपर्सन लॉयन संजय भंडारी, पूर्व प्रान्तपाल लॉयन विनोद गोयल तथा लॉयन अशोक ठाकुर उपस्थित रहे।
प्रान्तपाल लॉयन सुनील गोयल ने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रांत में 7000 नेत्र रोगियों की आँखों की जाँच की गई, जिसमें से 2500 से अधिक नेत्र रोगियों की आँखों की जाँच लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा संचालित साप्ताहिक नेत्र चिकित्सा शिविर के माध्यम से की गई, जिसके लिए लॉयंस क्लब गरिमा की सेवा भावना की प्रशंसा की गई।
इसी प्रकार इस वर्ष प्रांत में 25 नवीन लॉयंस क्लब प्रारंभ हुए, जिसमें से 4 नवीन क्लब अकेले लॉयन आशीष कुमार शर्मा द्वारा प्रारंभ किए गए हैं, जिस पर लॉयन आशीष कुमार शर्मा को मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा लॉयंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का लीडरशिप प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में लॉयंस क्लब गरिमा के सदस्य लॉयन पंकज कुमार मंगलम् को ज़ोन चैयरपर्सन के रूप में उत्कृष्ट योगदान के लिए लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया। लॉयन मुकेश राजाराम मीना को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एवं लायन आशीष कुमार शर्मा को केबिनेट पदाधिकारी के रूप में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लॉयंस क्लब गरिमा को प्रान्तपाल द्वारा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान के लिए तीन अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रांतीय सेवा गतिविधियों को पूर्ण सेवाभाव से आयोजित करने के लिए भी तीन अलग-अलग श्रेणियों में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गय।
लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा इस वर्ष चार्टर किए गए नवीन क्लब लॉयंस क्लब गंगापुर सिटी सार्थक एवं लायंस क्लब सवाई माधोपुर की टीम को भी इस दौरान प्रान्तपाल द्वारा मंच से सम्मानित किया गया।

प्रांतीय पुरस्कार कार्यक्रम में लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लॉयन मनीष सागवान, प्रशासक लॉयन कृष्ण कुमार गोयल, सहसचिव लॉयन मनीष गोयल, सहकोषाध्यक्ष लॉयन शशिकांत शुक्ला, मार्केटिंग कमेटी चैयरमेन लॉयन विनोद कुमार गुप्ता पत्रकार के साथ लॉयंस क्लब सार्थक के अध्यक्ष लॉयन डॉ मुकेश गर्ग, सचिव लॉयन ललित कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष लॉयन डॉ. मदन मोहन गुप्ता, सदस्य लॉयन भूपेश गर्ग, लॉयन मयंक सारस्वत तथा लॉयंस क्लब सवाई माधोपुर के अध्यक्ष लॉयन अमित अग्रवाल, सदस्य लॉयन सुभाष गोयल एवं लॉयन शरद यादव एडवोकेट ने प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से आए 550 से अधिक लॉयन सदस्यों के साथ शिरकत की।