चिकित्सा विभाग टीम ने की फोगिंग

गंगापुरसिटी। मलेरिया व डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र मेंफोगिंग की जा रही है। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना के निर्देशन में कार्यालय के कार्मिकों की ओर से गुरुवार को ग्राम पंचायत अलीगंज क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए सर्वे, एन्टी लार्वा व फोगिंग कार्रवाई की गई। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग सहित अन्य गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही है।
रेलवे पेंशनर्स की बैठक 24 को
गंगापुरसिटी।
रेलवे पेंशनर्स व परिवार पेंशनर्स की बैठक 24 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय में होगी। अध्यक्ष याकूब खान ने बताया कि बैठक में सेवानिवृति के बाद मिलने वाले मानार्थ पास व सातवे वेतन आयोग के संशोधित पीपीओ के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी पेंशनर्स से बैठक में आवश्यक रूप से भाग लेने की अपील की है।