गंगापुर सिटी। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की ओर से पश्चिम मध्य रेलवे के समस्त स्टेशनों, कार्यस्थलों, गैंगचालों, रेलवे कॉलोनियों में रेल कर्मचारियों को बोनस, रेलों के निजीकरण, एनपीएस के प्रति जागरूकता के तहत बोनस अधिकार पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम में आज रेलवे स्टेशन स्थित ड्राइवरों के कार्यालय लॉबी में रनिंग कर्मचारियों ने बोनस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया एवं सभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल सह सचिव श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि सन् 1974 की रेल हड़ताल के अमर शहीदों की कुर्बानी से मिले बोनस के अधिकार को हम लेकर रहेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा रेल कर्मचारियों की जायज मांगों को अनदेखी करने एवं कर्मचारियों के डीए, नाईट डयूटी आदि में कटौती एवं रेलों के निजीकरण, एनपीएस के विरोध में बोनस अधिकार पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
बोनस अधिकार पखवाड़े के तहत कोटा मंडल तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट के सभी स्टेशनों पर आमसभा करके केन्द्र सरकार द्वारा लगतार वेतन भत्तों में किये जा रहे कटौती के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
बोनस अधिकार पखवाड़ा 16 अक्टूबर तक पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल के समस्त रेलवे स्टेशनों, कार्यस्थलों, गैंगचालों, रेलवे कॉलोनियों में रेलकर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस के इतिहास के बारे में जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन के लोको शाखा सचिव राजेश चाहर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी की आड़ में बोनस सहित रेल कर्मचारियों की भत्तों में कटौती करने पर अमादा है। बोनस सन् 1974 की ऐतिहासिक रेल हड़ताल के बाद रेलकर्मचारियों के संघर्ष के परिणाम स्वरूप रेलकर्मचारियों को मिलना प्रारंभ हुआ है। यह रेल कर्मचारियों का अधिकार है हम इसे लेकर रहेगें।
यूनियन के लोको शाखा सहसचिव आदिल खान व युवा नेता नदीम मोहम्मद ने कहा कि पिछले दिनों नाईट डयूटी बन्द करने एवं कटौती करने के आदेश जारी हुए हैं। इसी प्रकार बिना जॉब एनॉलिसिस के पोईन्टसमैनों एवं स्टेशन मास्टर का ड्यूटी रोस्टर 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे किया गया है, इससे रेलकर्मचारियों में भारी आक्रोश है।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी तरुण यादव, ऋषि पाल सिंह, युवराज सिंह, रामराज मीणा, हीरालाल, लक्ष्मी चंद मीणा, कुर्बान खान, राजेश जाटव, लक्ष्मी नारायण शर्मा, अमृतलाल, मुंशीलाल मीणा, प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, पी पी अग्रवाल, राकेश सोनवाल, धर्मसिंह मीणा, इंद्रवीर सिंह, शशि कपूर, यजुवेंद्र, चंदन सिंह, इमरान खान सहित दर्जनों रेलकर्मी उपस्थित थे।