चोरी का नहीं थम रहा सिलसिला, किराने की दो दुकानों में चोरी

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। चोरी की ताजा वारदात बुधवार रात स्टेशन रोड पर किराना का दो दुकानों में हुई। चोर दोनों दुकानों से करीब पौने दो लाख की नकदी और सामान चुरा ले गए। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी एकत्र हो गई। चोरी की वारदात स्टेशन रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास महेश जनरल स्टोर व विनोद किराना स्टोर में हुई।

NEWS MORE: रेल संपत्तियों को बेचने की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब- अब्दुल खालिक

नृसिंह कॉलोनी निवासी पीडि़त दुकानदार सुशीलचंद महाजन ने बताया कि चोर दुकान की शटर का ऊंचा कर दुकान में घुस गए और गल्ले से करीब 1 लाख 60 हजार रुपए, 27 हजार की रेजगारी सहित दाख, बादाम की पेटी और सिगरेट आदि सामान चुरा ले गए। वहीं सालोदा मोड निवासी विनोद किराना स्टोर के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि चोरों ने शटर को ऊंचा कर वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से गल्ले से तीन हजार सहित रेजगारी और सामान पर हाथ साफ कर गए। चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने गुरुवार सुबह चोरी के बारे में सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचने पर शटर ऊंची मिली। इस दौरान आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। तलाश करने पर कुछ दूरी पर दोनों दुकानों के गल्ले पड़े मिले। गौरतलब है कि पिछले दिनों से चोर सक्रिय है। कॉलेज रोड पर किराने की दो दुकानों में चोरी हो चुकी है। करौली फाटक इलाके में भी किराने की एक दुकान को भी चोर निशाना बना चुके हैं। लखेरा की कोठी के समीप भी एक घर में चोरी की वारदात हो चुकी है। इसके अलावा बीते दिनों बूचौलाई गांव में भी चोर वारदात कर चुके हैं।
पूर्व विधायक व सभापति ने ली जानकारी
दो दुकानों में चोरी के बारे में पता चलने पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता भी स्टेशन रोड पर पहुंचे। उन्होंने दोनों दुकानदारों से चोरी में हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। पूर्व विधायक ने बताया कि चेारी की वारदात रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने इस सम्बन्ध में पुलिस अधिकारी से वार्ता कर चोरी की घटनाओं को शीघ्र खुलासा कर राशि व सामान को बरामद किए जाने की मांग की है। इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी आदि साथ थे।