गंगापुरसिटी. शहर का रोडवेज बस स्टैण्ड लम्बे समय से असुविधा का दंश झेल रहा है। शहर के मध्य में पंचायत समिति और कोर्ट के पास किराए के स्थान पर संचालित रोडवेज बस स्टैण्ड पर सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां ना तो प्रतीक्षा करने के लिए यात्रियों के लिए उचित बैठक व्यवस्था है और ना ही अन्य सुविधाएं। रोडवेज स्टैण्ड पर एक टीन शेड और पाटोर बनी हुई है, लेकिन यात्रियों के लिए बैठने के लिए माकूल व्यवस्था नहीं है। खासकर गर्मी व बारिश के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी होती है। गर्मी के कारण इंतजार करने वाले यात्री पसीने से तरबतर होते रहते हैं। यात्रियों को आसपास दुकानों पर छाया तलाशनी पड़ती है। यहां से हिण्डौन सिटी, करौली, धौलपुर, अलवर, जयपुर, भीलवाडा, दिल्ली आदि स्थानों के लिए नियमित रूप से रोडवेज बसों का संचालन होता हैं। लेकिन रोडवेज अभी तक स्वयं का बस स्टैण्ड नहीं बना सका हैं।
गंदगी का आलम
रोडवेज स्टैण्ड पर गंदगी का आलम भी बना हुआ हैं। टिकट विंडों के पास पाटोर में काफी गंदगी जमा हैं। इसके चलते सुअरों का जमघट लगा रहता है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण कई दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती हैं। ऐसे में यहां बैठना तो दूर की बात है कुछ देर ठहरना भी मुश्किल होता है। लोगों का कहना है कि रोडवेज को आम लोगों की पहुंच में सुविधाजनक रोडवेज स्टैण्ड का निर्माण करना चाहिए ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।