![06](http://www.badhtikalam.com/wp-content/uploads/2021/10/06-678x381.jpg)
गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा में धांधली के विरोध में सोमवार को भाजयुमो की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेकर रीट परीक्षा मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नागेश राज लोढ़ी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व जिला उपाध्यक्ष नागेश राज लोढ़ी ने बताया कि जिस प्रकार रीट की परीक्षा को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा रीटोत्सव बताया जा रहा है, यह रीटोत्सव ना होकर चीटोत्सव है। राजस्थान के 16 लाख युवाओ के भविष्य के साथ राजस्थान सरकार द्वारा जिस प्रकार खिलवाड़ किया जा रहा है, यह नाकाबिले बर्दाश्त है और भाजयुमो इसका जोर-शोर से विरोध करेगी। ज्ञापन में डोटासरा को शिक्षामंत्री के पद से बर्खास्त कर सीबीआई जांच की मांग की गई है। इस सम्बन्ध में 11 अक्टूबर को भाजयुमो की ओर से जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिया जाएगा। चीटिंग के तार लक्ष्मणगढ़ और सीएमओ से जुड़े होने के कारण एसओजी द्वारा की जारही जांच विश्वसनीय नहीं है। इसलिए सीबीआई जांच कराई जाए। ज्ञापन के दौरान गितांशु शर्मा, आदित्य बना, सुनील जोशी, अतुल मुद्गल, नितेश बना, रंजीत बना, श्याम पराशर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।