17 नवम्बर से इन राज्यों में होगी भारी बारिश, जानिए कहां है आशंका?

Weather Update : मौसम विभाग ने 17 नवंबर से आगामी 5 दिनों में देश के अलग-अगल राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। IMD के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान तटीय और दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि 17 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं 18 नवंबर को उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। रायलसीमा में भी अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इस हफ्ते बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से और अरब सागर में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। ऐसे में इन तटीय इलाके के मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

क्या है इसकी वजह?

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के असर से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती सर्कुलेशन दक्षिणी कर्नाटक और तमिलनाडु पर है और दूसरा दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर स्थित है। अरब सागर के ऊपर सर्कुलेशन अगले दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। वहीं दूसरे दवाब के चलते कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। इनके अलावा 17 नवंबर के आसपास दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा के तटों से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है। इनकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और कुछ में मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।