मनमोहक झांकियों का ले रहे आनंद
गंगापुर सिटी। जिला मुख्यालय गंगापुर सिटी की पुरानी अनाज मंडी में गणेश महोत्सव समिति के तत्वावधान में गंगापुर सिटी जिलावासियों द्वारा विराजमान रिद्धि-सिद्धि के दाता श्रीगणेश महोत्सव 2024 में प्रात: काल एवं सायंकाल की गणपति की आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के साथ गणपति के दर्शन करते हुए श्री गणेश महोत्सव समिति तत्वावधान में कलाकारों द्वारा दिखाई जा रही मनमोहन राधा कृष्ण महादेव पार्वती एवं माँ दुर्गा की आकर्षक झांकियों का आनंद लेने प्रतिदिन पहुंच रहे हैं ।
कार्यक्रम से जुड़े मीडिया प्रभारी प्रेम रतन पंचोली एवं सह मीडिया प्रभारी गणेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगामी दिनों में 14 सितंबर को ढोला ग्यारस के उपलक्ष्य में मिश्री मावे का भोग लगाकर प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया जाएगा। 15 सितम्बर को गणपति बाबा गणेश को गणेश महोत्सव समिति की ओर से छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसी दिन शाम को महिलाओं हेतु भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद १६ सितम्बर को गणेश विसर्जन यात्रा की पूर्व संध्या पर अखाड़ा कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां, 3100 दीपकों से गणपति की महाआरती की जाएगी। 17 सितंबर को गाजे-बाजे, ऊंट-घोड़ों के लवाजमे के साथ विशाल गणेश विसर्जन यात्रा के माध्यम से कैला देवी स्थित कालीसिल पहुंचकर गणपति बप्पा को विसर्जित किया जाएगा। इसी के साथ प्रतिदिन प्रात: एवं सायंकाल गणेश बाबा की आरती की जाएगी।
श्रीगणेश महोत्सव समिति के संरक्षक एवं संयोजक डॉ. हेमंत शर्मा द्वारा गंगापुर सिटी जिलेवासियों से विशेष रूप से प्रतिदिन होने वाली आरती एवं आगामी दिनों में होने वाले भव्य धार्मिक आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढक़र कार्यक्रम स्थल पधारने का आग्रह किया गया है।
सह मीडिया प्रभारी शर्मा ने बताया कि उक्त आयोजन की व्यवस्थाओं में महोत्सव समिति के अध्यक्ष तनिष चौधरी, सह संयोजक विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष समय सिंह चौधरी, सचिव दिलीप तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, मोहन शर्मा, संगठन मंत्री राजेंद्र सहारिया, प्रचार मंत्री विष्णु गुरुजी, बाल कृष्ण शर्मा, एंकर अजय भारद्वाज, शिवचरण अन्ना, युधिष्ठिर राज, प्रतीक अवस्थी, अभिषेक राजावत, अभय सिंह राजावत, गोलू राजावत, श्याम मेंबर, रामबाबू शर्मा, राजकुमार गौतम,अभिषेक मीणा सहित श्रीगणेश महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारीगण, सदस्यगण और शहर के सभी गणेश भक्त निरंतर सेवा में लगे हुए हैं।