ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सतर्कता से बचे 54157 यात्री

Police personnel inspect the railway track after an attempt was allegedly made to derail the Kalindi Express, heading towards Bhiwani from Prayagraj, by placing an LPG cylinder on the tracks, in the Shivrajpur area in Kanpur | PTI

उत्तर प्रदेश. कानपुर जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। फर्रुखाबाद-अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन (54157) को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बेंच रख दी थी, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से ट्रेन को समय रहते रोक लिया गया।

घटना मंगलवार रात की है। ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही थी, तभी लोको पायलट ने ट्रैक पर बेंच देखी और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

रेलवे प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जीआरपी, आरपीएफ, चौबेपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें जांच में जुट गई हैं। एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

Read more : फैमिली आउटिंग पर दिखीं आलिया भट्ट, सिंपल लुक में छाया स्टाइलिश अंदाज़

लखनऊ और दिल्ली की खुफिया एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं। यह देखा जा रहा है कि कहीं साजिश किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़ी है।

कानपुर में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे रेलवे सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।