जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ट्रक ड्राइवर से डकैती

विश्वकर्मा पुलिस ने 6 बदमाशों को दबोचा

जयपुर। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 16 अगस्त की रात ट्रक ड्राइवर के साथ हुई डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए विश्वकर्मा थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने ट्रक को साइड में दबाकर रोका, ड्राइवर को किडनैप किया और पिस्तौल के दम पर 13 कार्टन कूरियर माल सहित अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।

🚨 डकैती के मुख्य बिंदु

  • स्थान: भगवती नर्सरी के पास, दिल्ली-जयपुर हाईवे
  • पीड़ित: ट्रक ड्राइवर कन्हैया दास, कंपनी का कूरियर माल लेकर दिल्ली जा रहे थे
  • वारदात: ट्रक को रोककर मारपीट, पिस्तौल दिखाकर कंडेक्टर को फेंका, ड्राइवर को किडनैप किया
  • लूटा गया सामान: मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, ट्रक स्टेपनी, 13 कार्टन कूरियर
  • गिरफ्तारी:
    • अमित चौधरी (18), प्रभात सैनी (18), रूपेश शर्मा उर्फ ओपी (24) — भरतपुर
    • हरिओम चौधरी (20), विष्णु सैनी (24), रवि कुमार जाटव (22) — अलवर

Read More: करणपुर घाटी क्षतिग्रस्त, छह दिन से संपर्क ठप, प्रशासन मौन

🕵️‍♂️ पुलिस कार्रवाई और जांच

  • CCTV फुटेज से बाइक रैकी की पुष्टि
  • मुखबिर की सूचना पर बढ़ारणा तलाई से संदिग्धों को पकड़ा गया
  • पूछताछ में कबूलनामा, सभी आरोपियों को अरेस्ट किया गया