दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार आयोजित
सवाई माधोपुर। जिला प्रशासन एवं उपनिदेशक उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत “उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक खेती” विषय पर दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, करमोदा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक कृषि तिलहन भरतपुर देशराज सिंह ने सेमीनार का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर एक जिला एक उत्पाद सवाई माधोपुर में पंच गौरव के तहत अमरूद बगीचों के उत्पादन की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी गई
मुख्य अतिथि देशराज सिंह ने किसानों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से की गई बागवानी न केवल उत्पादन बढ़ाती है, बल्कि किसानों की आय दोगुनी करने का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक उद्यान, भरतपुर योगेश कुमार शर्मा ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा किसानों से अपने खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करे की अपील की, ताकि उत्पादन लागत में कमी लाई जा सके।
अतिरिक्त उपनिदेशक फूल उत्कृष्ट केंद्र सवाई माधोपुर लखपत लाल मीणा ने फूलों की खेती की तकनीकी जानकारी साझा की और बताया कि फूलों की व्यावसायिक खेती से किसानों को अधिक लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकों, फसल विविधीकरण, एवं जल संरक्षण के उपायों की जानकारी भी दी गई।
सेमिनार में सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक उद्यान अतर सिंह, उपनिदेशक आत्मा परियोजना अमर सिंह, उपनिदेशक उद्यान चंद्र प्रकाश बढ़ाया, सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीणा, कृषि अधिकारी उद्यान राजेंद्र कुमार बैरवा एवं राम प्रसाद मीणा तथा सहायक कृषि अधिकारी अनूप सिंह राठौड़ सहित संबंधित अधिकारी एवं कृषक उपस्थित रहे।
