रेलवे कर्मचारियों को रेल प्रशासन ही उपलब्ध कराएगा नए ” उम्मीद” मेडिकल कार्ड

गंगापुर सिटी।  रेलवे बोर्ड की पॉलिसी के अनुसार रेल कर्मचारियों के लिए बन रहे नए मेडिकल डिजिटल कार्ड” उम्मीद “में हो रही गलतियों को देखते हुए अब रेल प्रशासन ने पूरे पश्चिम मध्य रेलवे के अंदर कार्यरत सभी कर्मचारियों को प्रशासनिक स्तर पर मेडिकल डिजिटल कार्ड “उम्मीद” बनाकर देने का निर्णय लिया है ।आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन से समस्याओं पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी ।इस अवसर पर जैन जैन ने वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी से उम्मीद मेडिकल कार्डों में हो रही विसंगतियों के बारे में उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इन कार्डों में सेवारत कर्मचारियों को जनरल कॉटेज वार्ड के लिए ही इनटाइटल माना गया है चाहे वह किसी भी ग्रेड काम करते हो इसी प्रकार सेवानिवृत्त हो चुके रेल कर्मचारियों के कार्डों में भी रेलवे अस्पताल में ओपीडी सुविधा से वंचित रखा गया है जो कि नियम अनुसार सरासर गलत है अतः इसे ठीक किया जाए। इस पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ने यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन को बताया कि इन त्रुटियों का समाधान कर दिया जाएगा साथ ही साथ कोटा मंडल के 14 हज़ार कर्मचारीओ सहित पश्चिम मध्य रेलवे के लगभग 55हजार रेल कर्मचारियों के मेडिकल डाटा प्रशासन को मिल चुके हैं उनके लिए प्रशासनिक स्तर पर उम्मीद कार्ड बनवा कर शीघ्र ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे । इस बारे में कार्रवाई चल रही है इससे इन कार्डों को बनाने में हो रही त्रुटिया भी दूर हो जाएंगी।