गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन यातायात शाखा सचिव हरिप्रसाद मीना के नेतृत्व में रेलवे अस्पताल में मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतवीर सिंह डूडी से मिलकर रेल कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में मुलाकात कर चर्चा की। सचिव हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि हॉस्पिटल कर्मचारी बलिराम मीणा स्वास्थ्य सहायक को कर्मचारियों की मेडिकल जांच प्रक्रिया में लगाया गया है। यह व्यक्ति आए दिन रेल कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार करता है। गत दिनों स्टेशन उपाधीक्षक राधेश्याम मीणा से अभद्रता की गई। सभी स्टेशन प्रबंधन कर्मचारियों में एवं रनिंग कर्मचारियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया।
आज इस मामले को लेकर यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर सतवीर सिंह डूड़ी को ज्ञापन सौंपा एवं उक्त कर्मचारी को मेडिकल जांच प्रक्रिया से हटाकर सामान्य ड्यूटी में लगाने की मांग की गई एवं कर्मचारियों के साथ में दुव्र्यवहार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया। डॉ. सतवीर सिंह डूडी द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में ऐसी घटना घटित नहीं होगी। इस अवसर पर शाखा पदाधिकारी आर.पी. मंगल, रामनारायण मीना, राकेश सोनवाल, अजय गुर्जर, भंवर सिंह मीणा, रामनिवास मीणा, राधेश्याम मीणा, मुरारी लाल मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।