जिले में कोरोना Vaccination की तैयारियां तेज जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Vaccination
Vaccinationq

सवाई माधोपुर: जिले में 7 जनवरी को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक कोविड-19 ड्राई रन (मॉक ड्रिल) का आयोजन होगा। कोविड-19 वैक्सीन सम्बंधी जिला टास्क फोर्स की बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने यह जानकारी दी तथा सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये।

कलेक्टर ने बताया कि यह (ड्राई रन) मॉक ड्रिल बहुत महत्वपूर्ण है। किसी भी बिन्दु पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिये। मॉक ड्रिल में लाभार्थी के लिए तैयार किये जा रहे टीकाकरण कक्ष व निगरानी कक्ष में मानक और एडवाईजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित हो। 7 जनवरी को कोविड वैक्सीन लगाने का रिहर्सल (ड्राई रन) किया जायेगा। इस दौरान लाभार्थी के पहचान दस्तावेजों का वैक्सीनेशन आफिसर द्वारा सत्यापन कर प्रवेश दिया जायेगा। मोबाइल में कोविन साफ्टवेयर पर लाभार्थी को प्रमाणित कर वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण कक्ष में भेजा जायेगा, जहां वैक्सीनेटर ऑफिसर द्वारा टीकाकरण की प्रक्रिया  (डेमो) को पूर्ण कर कोविन सॉफ्टवेयर में लाभार्थी के टीके लगाये जाने की एन्ट्री की जायेगी।

उन्होंने बताया कि लाभार्थी को 30 मिनिट के लिए निगरानी कक्ष में वैक्सीनेशन आफिसर के द्वारा निगरानी में रखा जायेगा। इस ड्राई रन की प्रक्रिया के दौरान एक लाभार्थी को टीका लगाने में लगने वाले समय एवं कोविन सॉफ्टवेयर में एन्ट्री करने में लगे समय का आकलन व साफ्टवेयर के संचालन की प्रक्रिया को जांचा जायेगा।

Read Also: यूपी : घर में घुसकर दलित महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से किया हमला

कलेक्टर ने आने वाले समय में होने वाले वास्तविक Vaccination कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के स्थान, समय, लाभार्थी समूह, बरती जाने वाली प्रक्रिया, सावधानी के बारे में आमजन को विस्तार से जानकारी दें। स्वास्थ्य अधिकारी ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें ताकि आमजन सोशल मीडिया या अन्य अनाधिकृत सोर्स पर निर्भर न रहें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में 7216 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जायेगा। द्वितीय चरण में 10 हजार तथा तृतीय चरण में ढाई लाख लोगों को टीका लगाया जायेगा। इसके बाद सभी को वैक्सीनेशन किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि मलारना डूंगर में मॉडल/डेमो Vaccination संेटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिले में प्रथम चरण में 50 स्थानों पर 77 वैक्सीन सेशन होंगे। एक सेशन में 100 लोगों को टीका लगाया जायेगा। प्रत्येक संेटर को 3 भागों में विभाजित किया जायेगा। वेटिंग रूम, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष, सभी स्थानों पर प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना की जायेगी। इसके लिये सम्बंधित स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले में वैक्सीनेशन के लिये 38 कोल्ड चैन प्वाइंट बनाये गये हैं। वैक्सीनेशन के लिए जिला नोडल अधिकारी और जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार को बनाया गया है।

Read Also: Saudi Arab से लौटी युवती मेरठ में गायब, पुलिस तलाश में जुटी

सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी तैयारियंा पूरी कर ली गई है। एईएफआई की ट्रेनिंग हो चुकी है। सभी का दायित्व है कि वे आमजन को इस सम्बंध में जागरूक करें। टीकाकरण के बारे में अफवाह एवं भ्रम से बचा जाए। बैठक में एडीएम भवानी सिंह पंवार, एडीएम गंगापुर नवरतन कोली, सभी उपखंड अधिकारी एवं टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel