अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी घोषित, समाज सुधार और विस्तार पर हुआ मंथन

"गंगापुर सिटी में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक"

गंगापुर सिटी में हुई बैठक, नई कार्यकारिणी में पदाधिकारियों की घोषणा, समाज में कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प

गंगापुर सिटी। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित बैठक में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल ने की।

मित्तल ने बताया कि 17 संगठनों के सहयोग से वैश्य समाज का निर्माण किया गया है, जिसमें अग्रवाल, खंडेलवाल, जैन, माहेश्वरी, विजयवर्गीय सहित अन्य घटक समाज शामिल हैं। उनका उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना और सभी समाजों में आपसी सामंजस्य स्थापित करना है।

कार्यकारिणी की घोषणा

घोषित कार्यकारिणी में:

  • महामंत्री – राजेंद्र कुमार दुसाद
  • कोषाध्यक्ष – लोकेश जैन
  • संरक्षक – महेंद्र गर्ग, रितेश पल्लीवाल, मदन गोपाल रावत, शिवरतन अग्रवाल, राधेश्याम विजयवर्गीय, घनश्याम रावत, चंद्रभान स्वास्तिक
  • उपाध्यक्ष – राजेंद्र खारवाल, लक्ष्मीनारायण प्रॉपर्टी, आलोक मालधनी, मनीष जैन, आनंद पगोरिया, सौरभ बरडिया
  • मंत्री – राजकुमार महसवा
  • संगठन मंत्री – अरविंद केडिया, देवेंद्र जैन, कमलेश विजयवर्गीय, संजय एक्ट, देवेश पिपलिया
  • प्रचार प्रसार मंत्री – नितेश मोदी, दीपक सिंगल, विकास जैन
  • कार्यकारिणी सदस्य – कुबेर मेडिकल, विष्णु अग्रसेन, विष्णु दंगायच, मनीष सागवान, सुनील जिंदल, गोपाल खंडेलवाल, शालु जैन, राधारमण गुप्ता, अशोक अग्रवाल, रिंकू, लक्ष्मीनारायण गोयल, गौरव कुंकटा, अशोक कमलापुर, रामू सर्राफ, मनीष तिरपाल, विजेंद्र कासलीवाल, राजेंद्र कुमार मोदी, दिनेश सिंगल, हनुमान जी नरौली, सुरेश जी कोचिंग, योगेंद्र जी दुसाद।

कार्यक्रम की झलक

बैठक के दौरान नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष लोकेश जैन ने सभी सदस्यों से सदस्यता शुल्क जमा कराने का आग्रह किया। सदस्यों ने संगठन को पहले जिलेभर में मजबूत करने और तहसील स्तर पर इकाइयां बनाने का सुझाव दिया। बड़े कार्यक्रम के रूप में दिवाली मिलन समारोह या नववर्ष मिलन पर सहमति बनी।