गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की ओर से वन विहार के लिए सवाईमाधोपुर के पास स्थित सीता माता मंदिर जाने का निर्णय किया गया। यह निर्णय समिति अध्यक्ष प्रमोद मोदी और महिला मण्डल अध्यक्ष अंजना रावत की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र मोदी व गोपाल सर्राफ ने बताया कि 7 अगस्त को सुबह 6 बजे खण्डेलवाल धर्मशाला से बस सीता माता मंदिर के लिए रवाना होगी। समाज बंधु 5 अगस्त तक बस में अपनी सीट बुक करा दें। वन विहार जाने के इच्छुक व्यक्ति 7014119572, 9610322330, 9460778957 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वन विहार के लिए प्रत्येक व्यक्ति 500 रुपए शुल्क रखा गया है, जिसमें अल्पाहार की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था और बच्चों एवं बड़ों के लिए गेम्स, चुटकले, डांस बहुत सारे फन एण्ड मस्ती के प्रोग्राम रखे गए हैं।
अध्यक्ष मोदी ने कहा कि इस भ्रमण में चलने से सामाजिक मेल-मिलाप बढ़ेगा और एक-दूसरे को जानने और समझने का भी मौका भी मिलेगा।
बैठक में मंत्री अमित डगायच, उपाध्यक्ष अभिषेक रावत, सहमंत्री मनोज सामरिया, व्यवस्थापक सतीश बढ़ाया, सोशल गु्रप अध्यक्ष देवेश पितलिया, सह संयोजक मुकेश माचीवाल, श्रीकांत डंगायच, सोनू रावत, नवीन मोदी, विनोद रावत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।