“वंदे मातरम” के 150 वर्ष, सवाई माधोपुर में गूंजा राष्ट्रगीत

इंदिरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंगा, भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और बाइक रैली ने बढ़ाया जोश

सवाई माधोपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन इंदिरा मैदान में हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में देशभक्ति, स्वदेशी चेतना और राष्ट्रीय एकता की भावना का अनुपम संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, जिला कलक्टर काना राम सहित अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माँ भारती एवं महापुरुषों के चित्र पर दीप-प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर किया। इसके पश्चात् विद्यालयों के विद्यार्थियों ने “वंदे मातरम” थीम पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी, जिनसे सारा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर राजेश मीना ने “वंदे मातरम” गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं उसकी राष्ट्रीय महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा गीत की रचना 1875 ई. में की थी। उनके द्वारा रचित यह गीत उनके उपन्यास “आनंदमठ” (1882) में प्रकाशित हुआ था, जिसे रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने गाया और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत भारतवासियों की प्रेरणा बना। 24 जनवरी, 1950 को भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय गीत के रूप में स्वीकार किया।

वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का स्वरः काना राम

कार्यक्रम में जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि “वंदे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा का स्वर है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में देश को एकता के सूत्र में बाँधा। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रगीत के गौरवशाली इतिहास को जानने और उसके भाव को जीवन में उतारने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया गया।
लगाई गई महापुरुषों के जीवन पर आधारित जिला स्तरीय प्रदशर्नी :- वंदे मातरम /150 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा महापुरूषो के जीवन पर आधारित प्रदशर्नी लगाई गई। कार्यक्रम उपस्थित प्रबुद्वजनों द्वारा महापुरुषों के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में राष्ट्रगीत की 150 वर्ष की गौरवगाथा को चित्रों, दस्तावेजों और उद्धरणों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि यह प्रदशर्नी वंदे मातरम /150 कार्यक्रमों के आयोजनों तक आगन्तुकों को देश प्रेम का संदेश देती रहेगी। इसका अवलोकन अधिकतम नागरिकों को करना चाहिए। यह प्रदर्शनी वन्दे मातरम् के बारे में महापुरूषों के विचारों से अवगत करवा रही है। साथ ही राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की विकास यात्रा को भी देखा जा सकता है। आगामी सात दिवसों तक प्रदर्शनी का आयोजन जिला कलेक्ट्रट कार्यालय में आमजन के अवलोकन के लिए जारी रहेगा।

“वंदे मातरम् बाइक रैली” में गूजे ‘‘जय हिन्द‘‘, ‘‘वंदे मातरम् के नारे‘‘

 कार्यक्रम के अंत में “वंदे मातरम् बाइक रैली” को जिला कलेक्टर काना राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा सहित अनेकों अधिकारियों ने पुलिस के जवानों एवं आमजन के साथ बाईक पर सवार होकर इंदिरा मैदान से, सिविल लाइंस, आम्बेडकर सर्किल, पुलिस लाइन होते हुए रैली निकाली , जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः इंदिरा मैदान पर संपन्न हुई। शहर की सड़कों पर तिरंगों की लहर और “जय हिंद” के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से गूंज उठा।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा समारोह

कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। बालिका आदर्श विद्यामंदिर, मानटाउन की छात्राओं ने ऊर्जावान एक्शन सॉन्ग “भारत वंदे मातरम्, जय भारत वंदे मातरम” प्रस्तुत कर मंच को जीवंत कर दिया। महात्मा गांधी विद्यालय, साहूनगर की छात्राओं ने “तू सारे जहाँ से प्यारी भारत की बेटी” पर सामूहिक नृत्य गीत प्रस्तुत किया। रणथंभौर चिल्ड्रन्स अकादमी की छात्राओं ने “है तिरंगा शान अपनी, देंगे इस पर जान अपनी” गीत पर मनमोहक नृत्य किया। केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा पूर्वाक्षी अग्रवाल ने शास्त्रीय शैली में भरतनाट्यम की एकल प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने सराहा। सेंट एन्सलम्स स्कूल के विद्यार्थियों ने “तेरा हिमालय आकाश छूते, बहती रहे ये गंगा” गीत पर प्रभावशाली सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, नगर परिषद आयुक्त देवेन्द्र कुमार जिंदल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ एवं हजारों की संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा इंदिरा मैदान “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठा, जिससे वातावरण में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना चरम पर रही। कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक मीना शर्मा तथा जुगराज बैरवा द्वारा किया गया।