वेसेरेए यूनियन कैरिज शाखा: नेमजी मीना बने सह सचिव

-रंगाई-पुताई में मनमानी का आरोप
गंगापुरसिटी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की कैरिज शाखा की जनरल मिटिंग यूनियन कार्यालय में मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन की उपस्थिति में हुई। शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने बताया कि इस दौरान शाखा पदाधिकारियों व रेल कर्मचारियों ने रेलवे आवासों में मरम्मत व पुताई कार्य में रेलवे ठेकेदार व प्रशासन के द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत की। साथ ही बताया कि बिना किसी वरियता के रंगाई व पुताई कार्य किया जा रहा है। इससे रेलकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। सहायक मंडल इंजीनियर द्वारा रेल आवासों के मरम्मत कार्यों की वरीयता तय करने के लिए होने वाली सिविल जोनल कार्यों की बैठक भी आयोजित नहीं की जा रही है। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की गई और रेलवे अस्पताल में कार्यरत चीफ फार्मेसिस्ट नेमजी मीना को सर्वसम्मति से शाखा में सह सचिव मनोनीत किया गया।
इस मौके पर यूनियन पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने नेमजी मीना को माला व साफा पहना कर स्वागत किया। रेलवे अस्पताल में भी नवमनोनीत सह सचिव नेमजी मीना का चिकित्सालय के कर्मचारियों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, लोको शाखा सचिव राजेश चाहर, कैरिज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद, सचिव गणेश पाल मीणा, राकेश मीणा, रोडनी फ्रैंकलीन, विकास चतुर्वेदी, देवेंद्र गुर्जर, मनमोहन शर्मा, रघुराज सिंह, इमरान खान, अशोक कुमार, रेलवे पेंशनर्स यूनियन अध्यक्ष याकूब खान, आरिफ आलम, ब्रजराज सिंह, राजेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, कमलेश मीना, हरिचरण मीणा, पदम सिंह, सुआलाल, रामचरण, गिर्राज, कैलाशचंद, अशोक-सी, मुख्य नर्सिंग अधिकारी श्रीमती स्नेहलता, ऊषा रानी, अतरसिंह, धर्मराज आदि कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/